अवांसे से एजुकेशन लोन के फायदे (Avanse Education Loan In Hindi )

आज आपको बतायेगे Avanse Education Loan In Hindi के बारे में, अगर आप Education Loan लेने के बारे में सोच रहे है तो Avanse आपको बहुत ही कम ब्याज पर Education Loan देता है | हम आपको बतायेगे Avanse Education Loan कैसे ले |

Avanse Education Loan Review in hindi

लोन का नाम avanse Education Loan
लोन देने वाले का नाम avanse
राशि 7500000
अवधि 10वर्ष 
प्रोसेसिंग शुल्क 1 या 2%
ब्याज दर 10.50% से 16.50%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. avanse .com

आज के इस महंगाई के दौर में आप किसी कारणवश या फिर पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं | और अपना करियर नहीं बना पा रहे हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर अधिक समय के लिए आप की आवश्यकता के अनुसार लोन देती है | उस बैंक का नाम है avanse जी हां दोस्तों avanse education loan आपको बिल्कुल कम ब्याज दर पर आप की आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करेगी |

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि avanse एजुकेशन लोन कैसे लें, avanse एजुकेशन लोन क्या है, avanse एजुकेशन लोन ब्याज दर, avanse एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी, avanse एजुकेशन लोन 2022, avanse एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा, avanse एजुकेशन लोन दस्तावेज, avanse एजुकेशन लोन योग्यता, इन सब के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के लिए अब बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं | इस पोस्ट पर और ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं और जान लेते हैं कि avanse से एजुकेशन लोन लेने की क्या-क्या प्रोसेस होगी |

avanse education loan in hindi

अवांसे एजुकेशन लोन, (avanse education loan) एक नए जमाने की शिक्षा वित्त कंपनी है और डीएचएफएल की एक सहयोगी कंपनी है, जो एक प्रमुख वित्तीय संस्थान है | अवांसे एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक है |अन्य कंपनी की कल्पना उचित शर्तों पर शिक्षा वित्त की गंभीर आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी, इस प्रकार प्रत्येक छात्र को अपनी पसंद की शिक्षा के अधिकार का पीछा करने और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है |

Interest rate and Other charges of Avanse education loan

  • इसका Interest rate 11.50% से लेकर 16.00% का होता है।
  • इसमें processing fees 1% से लेकर 2% का होता है।
  • Late payment charge 2% प्रति माह लगता है।
  • तथा Document handling charges 1500+GST अलग से लगता है।
  • अगर आपका Cheque bounce होता है तो उसका charges 400+GST अलग से लगता है।
  • और Pre-payment charges मौजूदा rates के अनुसार लगता है।

विदेश में पढ़ाई के लिए avanse education loan लेने के फायदे

  • इस लोन का फायदा सिर्फ भारतीय छात्र ही उठा सकते हैं
  • यह बैंक विदेश में education पाने वाले छात्रों के लिए भी 100% Funding करती है।
  • किसी भी प्रकार का margin money नहीं लगता है।
  • Flexible repayment का ouption भी मिलता है।
  • Minimum loan amount 1 लाख मिलता है
  • तथा maximum loan amount 40 लाख तथा इसकी फीस के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
  • ज्यादा जरूरत होने पर 1 दिन के अंदर ही Education Loan मिल जाता है।
  • Maximum 72 hours के अंदर ही किसी भी प्रकार का education loan मिल जाता है।
  • Education के लिए विदेश जाने वाले हैं छात्रों के रहना, ट्रैवलिंग खर्च, लैपटॉप तथा रहने का घर यह सभी education loan के अंदर ही cover किए जाते हैं।

avanse से एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलती है?

दोस्तों किसी बैंक या फाइनेंस संस्था से अगर एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि, जिस बैंक से आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देती है | तो दोस्तों बात करते हैं avanse एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिलने वाली है | avanse education loan लेने पर आपको 7500000 तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी |

avanse एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो आपको यह अहम जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि | आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हो वह बैंक आपसे एजुकेशन लोन राशि पर ब्याज कितना लेता है | तो बात करते हैं avanse education loan लेने पर आपको ब्याज कितना लगने वाला है | दोस्तों avanse एजुकेशन लोन लेने पर आपको 10.50% से 16.50% का सालाना ब्याज लगने वाला है |

avanse एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से लोन लेने से पहले इस बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लें कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि दोस्तों यह जानकारी आपको लोन लेने से पहले ही प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आपको पता रहता है, कि लोन राशि चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलने वाला है | ताकि आप आसानी से लोन राशि चुका सकते हैं, उसी प्रकार बात करते हैं avanse एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है | avanse education loan लेने पर आपको 10 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए बिलकुल आसानी से मिल जाएगा |

avanse एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी?

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगनी ही है | उसी प्रकार अब हम बात करते हैं avanse एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगने वाली है | दोस्तों avanse कि यह एक सबसे अच्छी सुविधा है कि avanse एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग 1 या 2% लेता है |

avanse एजुकेशन लोन के लाभ क्या है?

  • आकर्षक ब्याज दर
  • सरल कागजी कार्रवाई
  • प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
  • तेजी से लोन वितरण
  • किसी भी प्रकार का कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
  • भारत का हर विद्यार्थी बैंक की शर्त के अनुसार एजूकेशन लोन के लिए योग्य है |

Avanse education loan विशेषताएं और लाभ

  • इस लोन के लिए शिव भारतीय छात्र ही अप्लाई कर सकते है।
  • यह बैंक आपके education के लिए 100% funding करती है।
  • अध्ययन की अवधि के दौरान संस्थान को समय पर भुगतान की गारंटी देता है।
  • और छात्र के सभी तरह का खा चुका ऋण के तहत कवर करता है।
  • Minimum loan amount 1 लाख मिलता है
  • तथा maximum loan amount 40 लाख तथा इसकी फीस के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
  • ज्यादा जरूरत होने पर 1 दिन के अंदर ही education loan  मिल जाता है।
  • Maximum 72 hours के अंदर ही education loan मिल जाता है।
  • Avanse के द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम राशि 1 लाख से शुरू होती है।
  • Maximum loan amount की कोई सीमा नहीं है।
  • कंपनी अपने ग्राहकों को परेशानी मुक्त रखने के लिए प्रदर्शित प्रक्रिया के माध्यम से एप्लीकेशन सेवाएं प्रदान करती है।

avanse एजुकेशन लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता है?

  • पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र– बिजली बिल, राशन कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • दसवीं या फिर जो भी कोई समकक्ष हो उसकी मार्कशीट।
  • 3 फोटो पासपोर्ट साइज
  • आय प्रमाण पत्र

avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

 आवेदन करने वाला एक स्थाई निवासी होना चाहिए |आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |आवेदक के 50% से अंक कम ना हो |

avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अगर आप avanse एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं | तो हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है |

  • सबसे पहले आपको avanse की ऑफिशल वेबसाइट open करनी है जो कि आपको ऊपर बताई गई है |
  • avanse की ऑफिशियल वेबसाइट open करने के बाद में आपके सामने उस पेज पर एक loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें |
  • यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने Education loan का एक ऑप्शन दिखाई देने वाला है उसे open करें |
  • इसके बाद में आपके सामने एक Application form ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर ले |
  • इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर भी डालें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें |
  • अब सबसे नीचे आपके सामने एक सबमिट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |
  • अब आपका एजुकेशन लोन का आवेदन रिव्यू में चला जाता है | और बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है अगर आप लोन लेने के योग्य पाए जाते हैं तो आपका education loan अप्रूव हो जाता है |
  • आपका एजुकेशन लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है |
  • लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

इस तरह आप avanse education loan के लिए online apply कर सकते है |

avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों के लिए आप avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे |

  • avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा |
  • बैंक शाखा में जाने के बाद बैंक मैनेजर से संपर्क करें |
  • इसके बाद में बैंक से एक आवेदन फार्म ले ले |
  • आवेदन फार्म को अच्छी से पहले जो कि आपके वैसे दस्तावेजों में जानकारी है वहीं भरे |
  • आवेदन फार्म को भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन करें |
  • यह प्रोसेस करने के बाद में आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
  • जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी | और अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं और आप लोन के योग्य हैं तो आपका education loan Approve कर दिया जाता है |
  • लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

avanse एजुकेशन लोन कस्टमर केयर

  • 1800-266-9722 ; Existing Loan Servicing (calling from India): 1800-266-0200

दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि avanse एजुकेशन लोन कैसे लें, avanse एजुकेशन लोन क्या है, avanse एजुकेशन लोन ब्याज दर, avanse education loan एलिजिबिलिटी, avanse एजुकेशन लोन 2022, इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आप करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}