एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कैसे लें? | Axis Bank business loan in Hindi

अगर आप अपने business को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं या अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ? तो आप छोटे-मोटे या बड़े बिजनेस,लघु बिजनेस के लिए एक्सिस बैंक से business loan ले सकते हैं |

Axis Bank बिज़नेस लोन से आप 50 लाख तक का loan लें सकते हैं | चाहे आप self एम्प्लॉयड हैं या बिजनेसमैन हैं आपको loan मिल सकता हैं | और आप अपने व्यापार को boost दें सकते हैं |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के बारे में | Axis Bank business loan in Hindi

अगर पैसे की कमी या आर्थिक तंगी की वजह से लोग अपने बिजनेस को आगे नहीं ले जा पा रहे तो आप लोन ले सकते हो | और कई लोग अपना नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं | आइडिया होने के बावजूद भी पैसे की कमी की वजह से वे असमर्थ हो जाते हैं |

तो Axis Bank business loan लेकर अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं | इस आर्टिकल में कंप्लीट step by step तरीका बताया गया है | कि किस तरफ से आप एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं |

Axis Bank देश का तीसरा सबसे बड़ा corporate जगत का बैंक है | एक्सिस बैंक सस्ते ब्याज दरों पर व्यापार शुरू करने के लिए या बिजनेस के लिए लोन देता है |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के अंतर्गत आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए या नया व्यापार शुरू करने के लिए या लघु, मध्यम उद्योग के लिए पैसे की जरूरत है, आप मशीन पार्ट पुर्जे खरीदना चाहते हो उसके लिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं:

  • Collateral free – बिना किसी पर्सनल या बिजनेस संपत्ति को गिरवी रखे आपको विशेष loan मिल सकता है |
  • Loan 50हजार से लेकर 50 लाख तक का बिज़नेस loan लें सकते हैं |
  • Flexible Loan repayment टेन्योर
  • Minimum document की आवश्यकता |
  • Fast business loan अप्रूवल |
  • 24*7 बिजनेस लोन ले सकते हैं |

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन के लिए कितना लोन ले सकते हैं ?

Axis bank से अगर आप बिज़नेस loan लेना चाहते हैं | तो आपको अपने बिज़नेस में बिस्तार करने के लिए या नया व्यापार शुरू करने के लिए न्यूनतम 50 हजार लाख से लेकर 50 लाख तक का business loan मिल सकता हैं |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन पर ब्याज दर:Axis Bank business loan interest rate 2022

बात करे Axis Bank business loan interest rate 2022की तो ये 17% से स्टार्ट हैं और ये 20% तक जाता हैं |

ज़ब भी हमलोग बिज़नेस लोन लेते हैं सबसे महत्पूर्ण factor interest rate ही होता हैं जो की decide करता हैं की loan लेना चाहिए या नहीं इसीलिए जब आप लोन ले कब आप इंटरेस्ट रेट अच्छे से चेक करें |

एक्सिस बिज़नेस लोन के लिए पात्रता मानदंड

  • आयु: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
  • बिजनेस विंटेज: न्यूनतम 3 वर्ष
  • न्यूनतम वार्षिक कारोबार: रु। 30 लाख
  • निवास/कार्यालय स्थिरता:
  • कार्यालय या आवासीय संपत्ति का स्वामित्व होना चाहिए – इनमें से कोई एक
  • निवास स्थिरता: कम से कम 12 महीने, किराए के आवास के मामले में (लागू नहीं, यदि स्वामित्व वाले घर में स्थानांतरित किया गया हो)
  • कम से कम 24 महीने की कार्यालय स्थिरता
  • न्यूनतम आय:

व्यक्तियों के लिए: न्यूनतम रु। 2.5 लाख, पिछले 2 वर्षों के आईटीआर के अनुसार
गैर-व्यक्तियों के लिए: पिछले 2 वर्षों के लिए न्यूनतम नकद लाभ 3 लाख रुपये होना चाहिए

एक्सिस बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर विभिन्न कारकों पर निर्धारित की जाएगी जिसमें आपकी वित्तीय स्थिरता, व्यवसाय प्रोफ़ाइल, पुनर्भुगतान इतिहास, पिछला ट्रैक रिकॉर्ड, ऋण राशि और पुनर्भुगतान अवधि शामिल है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज़:

  • आवेदक के केवाईसी दस्तावेज
  • व्यावसायिक पता और पुराने सबूत
  • प्रासंगिक वित्तीय दस्तावेज – लेखापरीक्षित
  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • बिजनेस पैन कार्ड/फॉर्म 60
  • एक्सिस बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन रीपेमेंट टाइम:

अगर अब बिजनेस लोन ले रहे हैं तो उसका loan रीपेमेंट टाइम फ्लैक्सिबल हो तो बेहतर रहता है और आपको बता दें कि एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने पर लोन रीपेमेंट टेन्योर न्यूनतम 1 साल या 3 साल से लेकर अधिकतम 5 साल तक है |

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन प्रोसेसिंग चार्ज:

Axis Bank business लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज कूल बिजनेस लोन अमाउंट का 2% + applicable charges हैं |

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन किन लोगों को मिल सकता है ?

Axis bank se business loan अगर लेना चाहते हैं- अगर आप छोटे व्यापारी हैं या मध्यम व्यापारी या बड़े व्यापारी, अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं या नए सिरे से व्यापार को शुरू करना चाहते हैं, या किसी मशीनीकरण चीजों को खरीदना चाहते हैं, दुकान,रिटेलर, शॉप, मॉल इत्यादि के लिए आप एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं |

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए सिविल स्कोर

सिबिल स्कोर 750 तक या ऊपर होना चाहिए

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यत:

  • आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष तक मान्य हैं |
  • सालाना टर्नओवर 30 लाख तक होना चाहिए |
  • आपके बिजनेस का स्थाई पता होना चाहिए |या आपका बिजनेस पिछले 24 महीने से स्थाई लोकेशन पर होना चाहिए |
  • Individual के लिए मिनिमम इनकम प्रूफ पिछले 2 वर्षों का 2.5 लाख ITR के अनुसार होना चाहिए |
  • Non individual के लिए मिनिमम इनकम प्रूफ पिछले 2 वर्षों का 3 लाख ITR के अनुसार होना चाहिए |

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज/

  • KYC document के रूप में
  • PAN card/ Aadhar card / voter ID card / driving licence / passport
  • Duly filled in application form और इस एप्लीकेशन पर लोन लेने वाले का साइन होना चाहिए
  • जरूरी financial document
  • पिछले 6 महीने का बैंक account statement
  • PAN card / form 60
  • Business proof देना होगा
  • एक्सिस बैंक बिजनेस लोन foreclosure charge कितना देना होगा
  • Nil

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें ? Axis Bank business लोन apply online


Step 1- एक्सिस बैंक से लोन अप्लाई करने से पहले | आप एक्सिस बैंक द्वारा बिजनेस लोन ऑफर और विभिन्न प्रकार के लोन को कंपेयर करके चेक कर ले |

Step 2– comparison के बाद एक्सिस बैंक से जिस लोन को आपने चुना है | उसका फॉर्म फिल अप कीजिए जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ इसके बाद सबमिट करना होगा |

Step 3– इसके बाद बैंक आपकी fill किए गए फॉर्म को वेरीफाई करेगा इसके बाद वह अप्रूवल देगा |

Step 4- जब आपका Axis Bank business loan approved हो जाता है | तब एक्सिस बैंक कुछ ही समय के बाद आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगा |

Axis Bank बिजनेस लोन status check karne ke liye

एक्सिस बैंक के साथ अपने ऋण आवेदन की स्थिति की जाँच करना सरल और त्वरित है।

चरण 1: ऋण आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए, यहां क्लिक करें:

चरण 2: आवेदन आईडी और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें

चरण 3: उपर्युक्त कैप्चा दर्ज करें और ‘पूछताछ’ पर क्लिक करें

चरण 4: आपको उपरोक्त बॉक्स में तुरंत ऋण आवेदन की स्थिति मिल जाएगी

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर:

  • Start-up Banking Toll Free: 1800-209-5577, 1800-103-5577
  • Email: startupbanking@axisbank.com
  • Retail Phone Banking1860-419-5555, 1860-500-5555Agri and Rural1860-103-5577

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}