बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? | Bajaj finance se personal loan kaise le

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन

अगर आपको पर्सनल कामों के लिए पैसे की जरूरत है या पैसे की इमरजेंसी हैं तो बजाज फाइनेंस यानी कि Bajaj Finserv से आप पर्सनल लोन Rs 25 लाख तक का ले सकते हैं और आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं

सारे प्रोसेस ऑनलाइन होंगे 2 मिनट के अंदर आपको लोन का प्रबल मिल जाएगा |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन:

  • लोन संस्था का नाम :बजाज फाइनेंस /bajaj finserve
  • ब्याज दर सालाना: 13 % से शुरू
  • लोन भुगतान अवधि अधिकतम: 5 साल के लिए
  • processing शुल्क लोन राशी: 4 % +GST
  • लोन :unsecured लोन होगा
  • EMI: Rs 1 लाख लोन पर प्रति माह emi 1,140 Rs.

किस प्रकार ऑनलाइन अप्लाई करना है? बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? इस आर्टिकल में इन सब के बारे में बताए गए हैं ताकि आपको किसी प्रकार के लोन लेने में दिक्कत ना आए और पहले से आप अपने दस्तावेज तैयार कर पाए ताकि लोन आसानी से मिले |

बजाज फाइनेंस नाम की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी NBFC है जिसके माध्यम से यह भारत में कई प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन,कार लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि उपलब्ध कराता है |

बजाज फाइनेंस से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो यह लोड अनसिक्योर्ड होगा | इस लोन को लेने के लिए आपको अपने संपत्ति या किसी तरह की धान को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ आपकी योग्यता जाति जाएगी और आपके रेटिंग, सिविल स्कोर, इत्यादि के विवरण के आधार पर आपको लोन अप्रूव किया जाएगा |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • अनसिक्योर्ड लोन मिलता है, किसी प्रकार चीज़ें जैसे सोना ,घर ,गाडी आदि आदिगिरवी रखने की जरूरत नहीं है |
  • 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके अकाउंट में मिल जाएगी |
  • लोन राशि अधिकतम 25 लाख तक का ले सकते हैं |
  • सिर्फ ब्याज का भुगतान करना है और आपकी जो लोन की राशि होगी वह कम होती जाएगी
  • फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि उपलब्ध है |
  • ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  • पर लाख के अनुसार ईएमआई महीने में सिर्फ 1140₹ से स्टार्ट हो जाएगी |
  • कम दस्तावेजों की जरूरत होती है |
  • अगर आप पहले से बजाज फाइनेंस की प्री अप्रूव्ड कस्टमर है तो लोन आपको 20 मिनट में मिल जाएगी |

यह भी पढ़े :-PNB बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ब्याज दर योग्यता

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए योग्यता मानदंड

  • भारतीय नागरिक होने चाहिए |
  • आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 67 वर्ष तक की होनी चाहिए |
  • रोजगार के मामले में आप एमएनसी कंपनी में या प्राइवेट कंपनी में है या सरकारी कर्मचारी हैं या अपना खुद का कोई काम करते हैं | बिजनेस करते हैं | योग्य है |
  • आपक सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होगा तो लोन आसानी से मिल जाएगा |
  • आप की मासिक सैलरी 22000 हो या आप के निवास स्थान ई आधार पर तय किया जाएगा |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन पर ब्याज दर

बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finserv personal loan ) अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर 13% सालाना दर के हिसाब से शुरू होता है |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन राशि कितनी कि मिलेगी

अगर आप बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन राशि के रूप में अधिकतम Rs 25 लाख तक का लोन मिल सकता है | और न्यूनतम आपके जरूरत के अनुसार जितनी आवश्यकता होगी उतना लोन आसानी से प्राप्त होगा |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन भुगतान अवधि (Bajaj Finance Se Loan Kaise le)

दोस्तों लोन की भुगतान अवधि बजाज फाइनेंस में फ्लैक्सिबल है और यह 5 वर्षों के लिए आता है |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर

पर्सनल लोन के लिए सिविल score के मामले में आपका अगर सिविल एसकोर 750 या इससे अधिक है | तो आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज:

पर्सनल लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो दस्तावेज उसमें सबसे महत्वपूर्ण होते हैं जिसकी जानकारी आपको पहले होनी चाहिए जिससे आप पहले से अरेंज कर पाए अपने डॉक्यूमेंट |

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट – Aadhar card / PAN card / driving licence / voter ID card / passport
  • कर्मचारी आईडी कार्ड हो तो |
  • बैंक के पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप लगेगी |
  • अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो पिछले 3 महीने के बैंक का अकाउंट का स्लिप लगेगा |
  • इसके अलावा जो भी डाक्यूमेंट्स आपसे डिमांड किए जाएंगे क्योंकि यह व्यक्ति के प्रकार पर भी निर्भर करता है |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

पर्सनल लोन लेने के मामले में सबसे मुख्य बातें होती प्रोसेसिंग शुल्क को जानना | अगर इसमें कंपनी की तरफ से पारदर्शिता हो | तो आवेदक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है |

लेकिन कोई एनबीएफसी या बैंक अपने प्रोसेसिंग शुल्क को छुपा लेते हैं | और कई गुना अधिक राशि वसूलते हैं | जिसके वजह से आवेदक के साथ धोखा हो जाता है | इसलिए आपको पहले जानकारी होनी चाहिए |

अगर आपको बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेते हैं | तो आपने जितने राशि लोन के रूप में ली है | उस राशि का 4% + GST लगेगा |(Bajaj Finance Se Loan Kaise le)

बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आवेदन के लिए बता दें कि बजाज फाइनेंस एनबीएफसी कंपनी है जो कि ऑनलाइन ही सारे कार्यों का संचालन करती है | इसलिए आप लोन के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं

  • ऑनलाइन सबमिट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें
  • Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • वेबसाइट click here
  • पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे |
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कराया जाएगा उसमें अपनी जानकारी भरें |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरे |
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा ,एंटर करें और सत्यापित करें |
  • अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट तथा इनकम प्रूफ का विवरण दर्ज करें |
  • लोन के प्रकार चुनें और सबमिट कर दें |
  • इसके कुछ समय बाद आपको बजाज फाइनेंस के अधिकारी के तरफ से कॉल आएगा |
  • सब वेरीफाई हो जाने पर 20 मिनट के अंदर में आपके खाते में राशि मिल जाएगी |

इसके अलावे बड़े-बड़े शहरों में इसके ब्रांच उपलब्ध है | वहां पर आप जा सकते हैं |

बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर:

Bajaj Finserv Customer Care number:

+91 8698010101

यदि आप गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल कर रहे हैं तो कृपया अपनी 7 अंकों की ग्राहक आईडी को संभाल कर रखें।|

बजाज फाइनेंस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन:

धन खोज लोन टीम विभिन्न बैंकों की ब्याज दर, प्रोसेसिंग टाइम , जरूरी कागज़ात,लोन लेने में समय और आसान प्रक्रिया का तुलना करके आपको सबसे उपयुक्त विकल्प देता है . ऐसा करने से आप सही चुनाव आप सकने में ज्यादा सक्षम होते हैं । हम पहले से ही अनेक लोगों को ऋण प्राप्त करने में मदद कर चुके हैं, और आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं। पर्सनल लोन पर विशेष जानकारी के लिए आज ही हमारे साथ फेसबुक पेज आवेदन करें।

  • धनखोज के फेसबुक पेज पर जाएँ
  • चैटबॉक्स में अपना डिटेल भेजें
  • आपको अपना नाम,नंबर ,लोन अमाउंट, लोन का प्रकार ,कितने दिन में लोन चाहिए आदि जानकारी देनी होगी
  • हमारी पार्टनर लोन टीम आपको कॉल बैक करेगी

Bajaj Finserv personal loan FAQ

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन किस प्रकार का लोन देता है ?

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है |

बजाज फाइनेंस से कितना लोन ले सकते हैं ?

बजाज फाइनेंस से आप अधिकतम 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं |

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

अगर आपका सिविल score 750 या उससे अधिक है तो लोन आपको आसानी से मिलेगा

बजाज फाइनेंस किस प्रकार की लोन कंपनी है ?

बजाज फाइनेंस एक नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है जो कि अलग-अलग प्रकार के लोन देती है |

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा ?

बजाज पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दरें सालाना के हिसाब से 13 % से स्टार्ट है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}