Faircent App Se loan Kaise Le? | Faircent App से लोन कैसे ले?

Faircent App से लोन कैसे लें?

Faircent Loan App की सहायता से आपको 50,00,000 तक का Personal Loan घर बैठे आपके मोबाइल फोन की सहायता से दिया जाने वाला है। आप यहां सेजब Personal Loan के लिए आवेदन करेंगे उस Personal Loan को आप बिना किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Faircent Loan App के बारे में ही जानकारियां प्रदान करेंगे।आज हम आपको ब्त्यएंगे की Faircent Loan App Se Loan Kaise Le ?

अब हम बात कर लेते हैं Faircent Loan App लोन की सहायता से आपको कितना राशि तक का Personal Loan मिल सकता है।

Faircent Loan App Loan Amount

यहां से आपको कम से कम ₹3,000 का इंस्टेंट Personal Loan मिल सकता है।और अगर आप यहां से अधिक से अधिक Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं ,तो इस कंपनी के द्वारा आपको 50,00,000 रुपए तक का Personal Loan किया जा सकता है। आपको इस कंपनी के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।

Faircent Loan App Interest Rate

Faircent Loan App के द्वारा आपको कम से कम 0% यानि बिना किस्सी ब्याज दर के लोन मिल जाने वाला है इस कंपनी से अधिकतम लोन १४% की ब्याज से लोन दिया जायेगा।

आपको Faircent Loan App की सहायता से कितने समय के लिए Personal Loan मिल सकता है।

Faircent Loan App Tenure Rate

इस ऐप की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 81 दिनों का समय दे दिया जाता है। यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन छह महीनों के लिए भी ले सकते हैं।

अतः Faircent Loan App के द्वारा आपको 81 दिनों से लेकर 180 दिनों तक का Personal Loan मिल जाता है।

आपको Faircent Loan App से अगर लोन चाहिए तो आपको कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

Faircent Loan App Documents Required

  • आपको यहां पर कोई खास दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • लेकिन आपको Faircent Loan App को अपना फोन नंबर तो देना है क्योंकि फोन नंबर की सहायता से यह ऐप आपको मैसेज भेजेगा आपको कुछ अन्य जानकारी देगा।
  • आपको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसकी सहायता से Faircent Loan App कंपनी आपका पहचान करेगी आप कहां पर रहते हैं और भी बहुत सारी जानकारियां।
  • आपको अपनी बैंक की स्टेटमेंट दिखानी होगी जो तकरीबन 3 महीने पुरानी होनी चाहिए।
  • आपको अपनी सैलरी स्लिप दिखानी होगी कि आप का मासिक वेतन कितना है।
  • आपको अपनी उम्र का प्रमाण दिखाना होगा कंपनी को
  • अपने दसवीं का सर्टिफिकेट या फिर अपना जन्म सर्टिफिकेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

Faircent Loan App Eligibility Criteria

अगर आपको Faircent Loan App से लोन चाहिए तो आपको निम्नलिखित दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।.

  • Faircent Loan App कंपनी से लोन लेने के लिए आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
  • आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • यदि आप किसी और देश के नागरिक हैं तो आपके लिए यहां से लोन नहीं मिलेगा।
  • आप कहीं ना कहीं पर वेतन लेकर काम करते हो तभी आपको Faircent Loan App से Personal Loan दिया।
  • यानी आपका खुद का कुछ बिजनेस है , तो आपके लिए यहां पर Personal Loan उपलब्ध नहीं है।
  • अगर आप इन पर वेतन के तौर पर भी काम करते हैं पैसे लेकर काम करते हैं तो इसके लिए आप की मासिक आय तकरीबन कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।

फेयरसेंट कैसे काम करता है?

फेयरसेंट लोन देने के लिए, पीअर-टू-पीअर (P2P) ऋण देने वाला नवोन्‍मेषी मार्केटप्‍लेस है। यहाँ लोन देने और लेने वाला एअपने लेन-देनों (ऋणों) के लिए पारस्परिक रूप से सहमत दर पर बातचीत करते हैं। फेयरसेंट का मिशन ऐसा बाजार प्रदान करना है जो प्रक्रिया की गति बढ़ाने और लागतों में कटौती करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है।

इस प्रकार, फेयरसेंट ऋणग्रहीताओं को व्यवहार्य दरों पर उनकी आवश्यकताओं का वित्तपोषण करने में सक्षम होने का अवसर प्रदान करता है | ऋणदाताओं को उनके निवेश पर यथासंभव बेहतर प्रतिफल प्राप्त कराने में सहायता करता है।

वर्तमान में, फेयरसेंट सेवाओं का लाभ केवल भारतीय निवासियों द्वारा लिया जा सकता है। रुचि रखने वाले व्यक्ति द्वारा पंजीकरण की मांग किए जाने पर हम विभिन्न विनियामकों द्वारा निर्धारित किए गए ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) मानदंडों का पालन करते हुए विस्तृत सत्यापन प्रक्रिया शुरू करता हैं। इस प्रकार, फेरयसेंट पर प्रदर्शित होने वाली, ऋणग्रहीता एवं ऋणदाता से संबंधित सभी प्रकार की व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी सत्यापित की जाती रही है।

तो आगे बढ़िए और इस नए व्यापार अवसर का परीक्षण करने के लिए अपने आप को पंजीकृत (साइन अप) करिए क्योंकि हर % मायने रखता है!

प्रक्रिया

फेयरसेंट पर यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार, ऋणदाताओं या ऋणग्रहीताओं के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं। फेयरसेंट अपने सभी पंजीकृत ऋणग्रहीताओं और ऋणदाताओं द्वारा प्रदत्‍त व्यक्तिगत, वित्तीय और व्यावसायिक जानकारी के आधार पर उनकी व्यापक सत्यापन प्रक्रिया सम्‍पन्न करती है।

एक स्वचालित प्रणाली प्रत्येक ऋणग्रहीता के प्रोफ़ाइल के अनुसार ऋण अवधि, ऋण राशि, और ब्याज दर का सुझाव देती है, जो ऋण की कुशलतापूर्वक चुकौती करने की ऋणग्रहीता की क्षमता का संकेतक होती है। ऋणदाताओं द्वारा ऋणग्रहीताओं की आवश्‍यकताओं का वित्‍तपोषण करने के लिए प्रस्ताव दिए जा सकते हैं जिन्‍हें ‘पहलो आओ – पहले पाओ’ के आधार पर स्‍वीकार किया जाता है। ऋणदाताओं एवं ऋणग्रहीताओं दोनों के द्वारा अनेक सदस्‍यों के साथ सौदे किए जा सकते हैं। इस प्रकार, ऋणदाता अनेक ऋणग्रहीताओं की कुल ऋण आवश्‍यकताओं के एक भाग का वित्‍तपोषण कर सकते हैं और ऋणग्रहीता अनेक ऋणदाताओं से धन जुटाने का प्रयास कर सकते हैं।

ऋणग्रहीता और ऋणदाता के बीच समझौता होने के बाद उनके द्वारा एक औपचारिक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए जाते हैं। ऋण राशि को तब ऋणग्रहीता के खाते में अंतरित किया जाता है और ऋणग्रहीता मासिक किस्तों के माध्यम से निर्धारित समय अवधि में आवधिक भुगतान करता है।

ऑनलाइन, स्वचालित प्रक्रिया के माध्यम से चुकौती की जा सकती है और उसे पर www.faircent.com पर मौजूद विशिष्ट खाते के माध्यम से ट्रैक किया जाता है। संपूर्ण प्रक्रिया सुचारु एवं शीघ्रतापूर्वक संपन्न होने के लिए फेयरसेन्‍ट निष्पक्ष, पारदर्शी, प्रौद्योगिकी चालित प्‍लेटफार्म प्रदान करता है।

अब आप इस लोन के लिए में आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Faircent App Se Loan Kaise Le ?

  • सबसे पहले आपको इस कंपनी की वेबसाइट पे जाइये
  • उसके लिए आपको इस कंपनी का नाम गूगल Faircent Loan App लिखिए
  • फिर जो वेबसाइट आपको सबसे ऊपर देखने को मिलेगी उस वेबसाइट पर चले जाइये
  • साइन अप के बाद आपको विभिन्न प्रकार के लोन में से अपने पसंदीदा का लोन चुनिए
  • फिर आपको अपनी पसंद के लोन पर जाकर अप्लाई नंबर ले बटन पर क्लिक करिये
  • फिर आपको कुछ जानकारियां पर नहीं होगी दिन में आपका नाम आपकी बैंक की स्टेटमेंट आदि शामिल होंगी।
  • उसके बाद आपको Faircent Loan App में अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}