IDBI Bank Balance Kaise check kare:आईडीबीआई बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर (IDBI Bank Balance Check Number) – आज हम IDBI बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर के बारे में जानकारी लेने वाले है।
आईडीबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
आजकल बैंक में जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक करने का समय सबके पास नहीं होता है। ऐसे में आपको IDBI बैंक की तरफ से ऐसी सुविधा मिलती है की आप आपके घर से ही पुरे बैंक के काम कर सकते है।
आपको आईडीबीआई बैंक की तरफ से बहुत ऐसी सुविधा मिलती है जिनका लाभ आप आपके घर बैठे उठा सकते है। इस पोस्ट में हम आईडीबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी के बारेमे जानकरी आपको देने वाले है तो आप इस जरूर पढ़े।
आईडीबीआई बैंक टोल फ्री नंबर
1800 209 4324
आईडीबीआई बैंक बैलेंस पूछताछ टोल-फ्री नंबर हैं:
1800-209-4324
1800-200-1947
1800-22-1070
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
आप IDBI बैंक बैलेंस अनेक तरीकों से कर सकते है।आपको idbi बैंक की तरफ से घर बैठे अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
आप बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने काम घर से कर सकते है। कुछ तरीकोंसे आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ती है और कुछ तरीके ऐसे भी है जिनकी मदत से आप बिना इंटरनेट के भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
IDBI बैंक कस्टमर केयर नंबर
मिस्ड कॉल 18008431133
SMS सेवा 18008431133
कस्टमर केयर 1800 209 4324
ईमेल idbicards@idbi.co.in
मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करे
आपको आईडीबीआई बैंक( IDBI Bank) की तरफ से मिस्ड कॉल से भी बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है। लेकिन उसके लिए आपको आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहिए उसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके IDBI बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप आपको “18008431133” इस नंबर पर कॉल करना है। आपका कॉल अपनेआप ही कट जायेगा। उसके बाद आपको IDBI बैंक की तरफ से SMS आएगा जिसमे आपको आपके बैंक अकाउंट के बारेमे जानकरी दी होती है।
18008431133
SMS से बैंक बैलेंस चेक करे
अगर आपको मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने में आपको कुछ दिक्कत आती है तो आप IDBI बैंक की SMS बैंकिंग के सुविधा का लाभ ले सकते है।
SMS से बैंक बैलेंस की जानकारी लेने के लिए आपको आपके रजिस्टर मोबाइल में मैसेज बॉक्स में MINI लिखकर आपको 18008431133 इस नंबर मैसेज भेजना है। उसके बाद कुछ समय में आपको IDBI बैंक की तरफ से SMS आएगा। उस मैसेज में आपको आपके बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट के बारेमे जानकारी दी होगी।
18008431133
बहुत लोग ऐसे भी जिनको मिनी स्टेटमेंट के बारे में जानकारी नहीं होती। तो मिनी स्टेटमेंट मतलब आपको बैंक के लास्ट पांच ट्रांसक्शन के बारेमे जानकरी दी जाती है।
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करे
इंटरनेट बैंकिंग एक अच्छा तरीका है जिसकी मदत से आप बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकरी आपके घर बैठे ले सकते है। उसके लिए आपको आपके बैंक में जाकर अपना इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट Activate करना होगा।
अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट Activate है तो आप घर बैठे भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो। उसके साथ ही आप आपके बैंक बहुत काम घर से ही कर सकते है।
आप अपने घर से आपने बैंक अकाउंट में से पैसे दुसरो के बैंक अकाउंट में भेज सकते हो। आप आपके जीवन बिमा का पेमेंट भी इंटरनेट बैंकिंग की मदत से कर सकते हो।
मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करे
आजकल का सबसे लोकप्रिय तरीका मोबाइल बैंकंग है। आज आपको सबके स्मार्ट फ़ोन में आपको मोबाइल बैंकिंग का अप्प दिखाई देगा। तो आपको IDBI बैंक की तरफ से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
आप IDBI Bank GO MOBILE+ अप्प आपके स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। आप इस अप्प से मोबाइल बैंकिंग का लाभ ले सकते है।
आपको इस अप्प में बैंक बैलेंस चेक करने की भी सुविधा मिलती है। साथ ही आप और भी बैंक के काम इस IDBI Bank GO MOBILE+ अप्प जरिये कर सकते हो।
ATM से बैंक बैलेंस चेक करे
आप ATM की मदत से भी बहुत आसानीसे अपना IDBI बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो। आप ATM machine में अपना कार्ड डाले। अभी आपको आपका 4 अंक का PIN डालना होगा। अभी आपको भाषा का चुनाव करना होगा। उसके बाद आपको आपके अकाउंट तोए सेलेक्ट करना पड़ेगा (Saving Account / Current account) अभी आपको Account Balance Enquiry का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। आखिर में आप ATM Machine से आपके अकाउंट बैलेंस की पर्ची भी ले सकते है।
अगर आपको IDBI बैंक के सुविधाओं से कुछ भी शिकायत होती है तो आप IDBI बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर सकते है। उसके लिए आपको 1800 209 4324 इस नंबर पर कॉल करना होगा। आपको आपके बैंक के बारेमे सभी जानकरी यहाँ दी जाती है।
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
आईडीबीआई बैंक खाताधारकों को अपनी उंगलियों पर बैंकिंग जानकारी तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए दो मोबाइल ऐप प्रदान करता है. ये हैं – आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल+ (IDBI Bank GO Mobile+)और आईडीबीआई बैंक एमपासबुक (IDBI Bank mPassbook) मोबाइल ऐप्स को क्रमशः Google PlayStore या AppleStore से Android और iOS उपकरणों पर डाउनलोड किया जा सकता है।
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आईडीबीआई बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
- पसंदीदा आईडीबीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें
- बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल करें
- अपने बैंक खाते में लॉग इन करें
- ‘खाते प्रबंधित करें’ पर जाएं
- ‘बैलेंस पूछताछ’ विकल्प चुनें
- अनुरोध प्रस्तुत करें
एनयूयूपी (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म) या यूएसएसडी कोड(USSD) के माध्यम से
आईडीबीआई बैंक बैलेंस की पूछताछ यूएसएसडी कोड के जरिए की जा सकती है. आईडीबीआई बैंक का यूएसएसडी कोड 9949# है. इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना किसी भी हैंडसेट का उपयोग करके सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
पासबुक के माध्यम से
आईडीबीआई बैंक खाता खोलने पर प्रत्येक खाताधारक के लिए एक पासबुक का उपयोग किया जाता है. इसे किसी भी आईडीबीआई बैंक शाखा में अपडेट किया जा सकता है और आईडीबीआई बैंक लेनदेन विवरण प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
आपको नियमित रूप से आईडीबीआई बैंक बैलेंस पूछताछ क्यों करनी चाहिए?
जीवन के सभी क्षेत्रों में सटीक और समय पर जानकारी महत्वपूर्ण है। लेकिन जब वित्तीय लेनदेन की बात आती है, तो हर जानकारी बेहद महत्वपूर्ण होती है। बैंक बैलेंस पूछताछ, हालांकि छोटी लगती है, किसी की वित्तीय स्थिति की संरचना की कुंजी रखती है। इसके लिए कमाई, निश्चित खर्च, खर्च करने की आदतों और तरलता के बारे में जागरूकता जरूरी है।
आईडीबीआई बैंक अपने खाताधारकों को अपने बैंकिंग लेनदेन तक नियमित और समय पर पहुंच बनाने में सक्षम बनाने के लिए कई चैनलों का समर्थन करता है। जिन महत्वपूर्ण तरीकों से आईडीबीआई बैंक बैलेंस पूछताछ मददगार साबित हो सकती है, वे हैं:
आय के बारे में जागरूकता –
जब तक आपके पास हर महीने एक निश्चित वेतन क्रेडिट नहीं आता है, तब तक आपको अपनी कुल आय के बारे में पता नहीं हो सकता है। आईडीबीआई बैंक बैलेंस पूछताछ दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर आय क्रेडिट जानने में मदद करती है
अपने खर्च को जानें –
अपने कुल खर्च की जानकारी के बिना बस अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। एक आवधिक आईडीबीआई बैंक बैलेंस पूछताछ यह सुनिश्चित कर सकती है कि आप अपने खर्च करने के पैटर्न के साथ अति न करें.
सही विसंगतियां –
हालांकि सभी बैंकिंग क्रेडिट और डेबिट स्वचालित हैं, और त्रुटि की संभावना नगण्य रहती है, किसी भी त्रुटि की पहचान करने के लिए समय-समय पर बैलेंस चेक पूछताछ करना बुद्धिमानी है।
ब्याज आय –
आपका बैंक बैलेंस ब्याज अर्जित करेगा। धन का यह अतिरिक्त प्रवाह आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार करेगा। इस प्रकार, ब्याज क्रेडिट जानकारी केवल आवधिक शेष पूछताछ के माध्यम से मांगी जा सकती है।
ट्रैक बैंक शुल्क –
बैंक सेवाएं प्रदान करता है और उसी के लिए शुल्क लेता है। कई बार ग्राहक को इन शुल्कों और बहिर्वाह के बारे में पता नहीं होता है और वह उसी पैटर्न का पालन करना जारी रखता है। इसलिए इन लेवी के बारे में जागरूक होना जरूरी है। यदि संभव हो तो, विवेकपूर्ण बैंकिंग प्रथाओं के माध्यम से इनसे पूरी तरह बचने का प्रयास करें।