आईडीफसी बैंक पर्सनल लोन:
भारत में बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्था है जो कि अनेक प्रकार के लोन देती है। लोन भी अनेक प्रकार के होते है आज हम एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा पर्सनल लोन के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस प्रकार के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा जैसे मान लीजिये आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शौक पूरा करना है |
इनके अलावा भी बहुत ऐसी जरूरतें होती हैं जिनके लिए हमें ज्यादा पैसे की जरूरत होती है, पर आज के समय में हमारी आमदनी सिर्फ इतनी होती है कि हम अपने खर्चों को ही पूरा कर पाते हैं , जब इस प्रकार का कोई खर्चा आ जाता है तो हमारे लिए पैसों की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में यदि हम किसी मित्र या रिश्तेदार से पैसे उधार लेने के लिए बात करते हैं तो वह अभी हमारे पास नहीं है या किसी अन्य प्रकार का बहाना बनाकर मना कर देते हैं।
ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन लेना बहुत ही अच्छा और बेहिचक पैसा लेने वाला साधन होता है क्योंकि आप पर्सनल लोन के द्वारा अपनी हर प्रकार की जरूरत को पूरा कर सकते हैं और उसका भुगतान बाद में आसान किस्तों में कर सकते हैं , आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो गई है इसी प्रकार के लोन लेना भी बहुत आसान हो गया है क्योंकि हम ऑनलाइन सिर्फ कुछ मिनटों में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आईडीफसी बैंक से संबंधित जानकारी
IDFC First Bank भारत का एक जाना माना बैंक है | इस बैंक की शुरुआत अक्टूबर 2015 में की गई थी | IDFC Bank का मुख्यालय मुंबई में है , IDFC Bank द्वारा पूरे भारत में सभी प्रकार की बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान की जाती हैं, IDFC First Bank में बचत खाता , चालू खाता , फिक्स्ड डिपॉजिट , इन्वेस्टमेंट , क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित सभी प्रकार की सर्विसेस प्रदान की जाती हैं |
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन , व्हीकल लोन , होम लोन , बिजनेस लोन आदि भी प्राप्त किया जा सकता है। IDFC First Bank खाते पर 5% वार्षिक की दर से ब्याज देता है जो कि हर महीने आपके अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है इसके साथ ही Fix Deposit पर 6% का ब्याज दिया जाता है।
IDFC First Bank में खाता खोलना बहुत ही आसान है आप पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा यहां पर अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।इसके साथ ही IDFC First Bank से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है आप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा बहुत ही कम डॉक्यूमेंट में यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
आईडीफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?
How To Take IDFC Personal Loan And Apply Online :- IDFC First Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आप IDFC First की वेबसाइट या उनकी मोबाइल एप्लीकेशन दोनों के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं दोनों के द्वारा लोन के लिए आवेदन करने के तरीके समान ही है,इसके बारे में निचे जानते हैं :
- गूगल प्ले स्टोर से IDFC First Bank लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।
- इसके बाद इस एप्प द्वारा आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी उन्हें स्वीकृत कर दीजिए।
- अब अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिए और OTP द्वारा वेरीफाई कर लीजिए।
- फिर लोन के सेक्शन में जाकर पर्सनल लोन पर Apply पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके एड्रेस का Pin Code , Mobile Number , Date of Birth एंटर कीजिए।
- Term and Conditions के बॉक्स को टिक करके Continue पर क्लिक कीजिए।
- फिर आपको अपने पैन कार्ड की Picture अपलोड करनी होगी।
- फिर आपके पैन कार्ड पर उपलब्ध जानकारी जैसे नाम , डेट ऑफ बर्थ , एड्रेस आदि को आप को वेरीफाई करना होगा।
- अब आपको आपके Current Address और Permanent Address को लोकेट करने के लिए Land Mark भरना होगा।
- फिर आपको आपकी नौकरी या व्यवसाय से संबंधित जानकारी एंटर करनी होगी।
- अगले पेज में आपको आपकी Monthly Income बतानी होगी।
- फिरआप कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं आपको वह सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपके पास में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके जरिए आप को Verify करना है।
- इसके बाद जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी।
- आपके डॉक्यूमेंट आदि का वेरिफिकेशन करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- अब आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
आईडीफसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए जरूरी बातें
Requirements for Personal Loan on IDFC App :- कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :
आईडीफसी बैंक ऐप पर पर्सनल लोन के लिए पात्रता
Eligibility for Personal Loan on IDFC App :- एक बार लोन की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा।
IDFC First Bank की लोन पात्रता संबंधित कुछ शर्ते हैं जो इस प्रकार हैं :
नौकरी पेशा के लिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- लोन मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- निजी व्यवसाय करने वालों के लिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक का व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए।
- लोन में परिपक्वता के समय आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आईडीफसी बैंक ऐप से पर्सनल लोन के लिए जरूरत का निर्धारण
Determination of Need for Personal Loan on IDFC App :-
अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना लोन चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप जल्दी से लोन ले सकते हैं।
ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको इस एप्प से लोन मिल जाता है।
Rupeek एप्प से गोल्ड लोन कैसे लें
आईडीफसी बैंक ऐप से पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
Documents for Personal Loan on IDFC App :-
आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट इनमें से कोई एक।
ऐड्रेस प्रूफ – पानी बिल/बिजली बिल/आधार कार्ड/वोटर आईडी/रेंट एग्रीमेंट/अन्य यूटिलिटी बिल इनमें से कोई एक।
- पैन कार्ड।
- नौकरी पेशा के लिए
- 3 महीने का सैलरी स्लिप
- कंपनी आईडेंटिटी कार्ड, ईमेल आईडी, कंपनी का एड्रेस आदि।
- निजी व्यवसायी के लिए
- नवीनतम 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
- व्यवसाय से संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे – गुमास्ता, ट्रेड लाइसेंस, बिजली बिल आदि |
आईडीफसी बैंक ऐप से पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर
Rate of Interest for Personal Loan on IDFC App :-
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि किसी भी लोन मैं ब्याज दर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है किसी लोन पर कितना ब्याज लगेगा इस से ही पता चलता है कि वह लोन हमारे लिए सस्ता है या महंगा , हमें लोन के मूलधन के साथ ब्याज भी चुकाना होता है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पर 10.94% वार्षिक से लेकर 22% वार्षिक तक ब्याज लगता है।
कहीं पर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर आपको लोन किस ब्याज दर पर मिलता है यह आपकी सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम आदि पर निर्भर करता है। यदि किसी आवेदक का सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा होता है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है जबकि क्रेडिट स्कोर आदि कम या खराब होने पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है और यदि मिलता भी है तो अधिक ब्याज दर पर मिलता है।
MPokket एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें
आईडीफसी बैंक ऐप पर्सनल लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि
Loan Repayment Period for Personal Loan on IDFC App :- लोन लेने से पहले लोन के पुनः भुगतान की समय सीमा के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसी समय सीमा में हमें लिए गए लोन का पुनः भुगतान करना होता है , IDFC First द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन को चुकाने के लिए हमें 12 महीनों से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है यहां पर हमें अपनी क्षमता अनुसार लोन चुकाने के लिए लोन पीरियड चुनने का ऑप्शन मिलता है।
यदि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से ₹3,50,000 का पर्सनल लोन 16% वार्षिक ब्याज दर पर 3 साल के लिए लिया जाता है तब आपको 12566 रुपए की मासिक EMI का भुगतान करना होगा, इस लोन पर आपको कुल ₹10500 प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क लेने होंगे।