वर्तमान समय में जब कोई अकस्मात् स्थिति उत्पन्न होती है तो ज्यादातर लोग अपनी सोने से बनी वस्तुएं जैसे हार, कंगन, अंगूठी, घड़ी इत्यादि को बेच देते हैं, ऐसे में फिर से सोने की वस्तुएं खरीदना नामुमकिन सा हो जाता है.
आज हम आपको बताएंगे कि आप मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं और मुसीबत के समय में अपने गोल्ड को बेचने के बजाय आप गोल्ड पर कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं
इस पोस्ट में पूरा प्रक्रिया बताएंगे जैसे की मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है, मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, लोन लेने के लिए नियम और शर्तें क्या है, इसके अलावा मणप्पुरम गोल्ड लोन कितना मिल सकता है, यदि लोन समय पर चुकाया ना जाए तो क्या हो सकता है सभी जानकारी मिलेगी तो आपको इस आर्टिकल को आज तक ध्यानपूर्वक पढ़कर जाए.
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के बारे में
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (BSE: 531213) या MAFIL एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो केरल राज्य के त्रिशूर में स्थित है मणप्पुरम की 25 राज्यों में 4600 से अधिक ब्रांच हैं, 25000 से अधिक कर्मचारी इसके अन्दर काम कर रहे है और यह कंपनी गोल्ड लोन सुविधा प्रदान करती है क्योकि आज गोल्ड लोन सबसे ज्यादा लिया जाता है और आज इंडिया के अंदर Gold Loan लोगो के एक इनकम का सोर्स बन चूका है|
यह कंपनी गोल्ड लोन देने के अलावा होम लोन, इंश्योरेंस, व्हीकल लोन, FOREX & MONEY TRANSFER, आदि अन्य सुविधाएं प्रदान करती है. यह कंपनी पिछले 70 सालों से फाइनेंस फील्ड में काम कर रही है और इसके 4.9 Million से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है.
मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है ? (What is Manappuram Gold Loan in hindi)
Manappuram Gold Loan Kya Hai: आजकल ज्यादातर लोग अपने घर में पड़े सोने को बैंक में गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले रहे हैं. आजकल ज्यादातर लोग गोल्ड लोन के बारे में जानते हैं तो फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं, जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपने सोना या सोने के से बनी वस्तुएं गिरवी (collateral) रख कर जो लोन लेते हैं
उसे गोल्ड लोन कहते है और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी एकअच्छी गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी है जो तुरंत गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करती है.
यदि आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ जाए और आपके पास सोना पड़ा हुआ है तो आप मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यहां पर लोन तुरंत पास हो जाता है. और लोन के लिए आवेदन करना भी आसान है इसके लिए सिर्फ आपकोअपने नजदीकी मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में जाकर आवेदन करना होता है.
यदि किसी को एक दम से अच्छे पैसे की जरुरत पड़ जाये तो वह आसानी से गोल्ड लोन लेकर जरुरत को पूरा कर सकता है और इसमें ब्याज भी थोड़ा सा ब्याज लगता है तो यदि किसी भी व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये की जरुरत है और उसके पास अच्छा गोल्ड पड़ा है तो वह मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन ले सकता है|
आवेदन करने के लिए कुछ जानकारी की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे बताएंगे.
मणप्पुरम गोल्ड लोन का विवरण:MAFIL Gold Loan Details
Eligibility Criteria | Manappuram Gold Loan |
---|---|
Gold Loan per gram | Rs. 2,517 to Rs. 3,077 depending on the purity of gold |
Age of Borrower | 18 years |
Maximum Loan Amount | Rs. 1 Cr |
Maximum Loan to Gold Value Ratio | Up to 75% |
Purity of Eligible gold | 18 carat to 22 carat gold |
Maximum Loan Tenure | 12 months |
Lowest EMI Per Lakh | Rs. 8,885 |
मणप्पुरम गोल्ड लोन के प्रकार :MAFIL Gold Loan Types in Hindi)
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी कई प्रकार के गोल्ड लोन देती है यह लोन गोल्ड अमाउंट और टाइम के उपर निर्भर करती है तो इसके बारे अधिक जानकारी लेने के लिए यंहा क्लिक करे Click Here
मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें ?
मणप्पुरम गोल्ड लोन अप्लाई करने के दो तरीके हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.
ऑफलाइन तरीका
सबसे पहले गिरवी रखने वाले सोने के आभूषणों को मणप्पुरम की नज़दीकी शाखा में जाएं.
लोन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरे.काउंटर कर्मचारियों से लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने गहने और दस्तावेज को जांच पड़ताल के लिए दे.
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म और अन्य सहायक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, लोन अप्रूव होने का इंतजार करें. अब बैंक आपको लोन राशि चेक या फिर आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा.
ऑनलाइन तरीका:
- सबसे पहले मणप्पुरम गोल्ड लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
- फिर Gold Loan पर क्लिक करें.
- जैसे ही पेज को नीचे करेंगे यहां पर आपको REQUEST A CALL BACK ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक Pop Up आएगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं.
- यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे Name, Email, Phone No, Security Code, Pincode इत्यादि.
- अब आपको टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept करना है.
- Next, आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
- Note: अब आपके पास 24 घंटे के अंदर मणप्पुरम कस्टमर एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा जिसमें वह आपको गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी बता देगा.
ध्यान रखें: आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन लेंगे वह ज्यादा सुरक्षित रहेगा, और लोन से जुड़े सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.
मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने की योग्यता:
मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए मापदंड पात्रता निम्न प्रकार है. यदि आप इन शर्तों और योग्यता को पूरा करते हैं तो आप तुरंत मणप्पुरम गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदक एक Indian Citizen होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए सोने के गहने होना अनिवार्य है.
- आवेदक अपने सोने का मालिक होना चाहिए
- आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा सोने का आभूषण 18 कैरट से 24 कैरट के दायरे में होना चाहिए.
- लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है
मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:
गोल्ड लोन लेने किये अपने सोने के आभूषण के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे वह सभी डॉक्यूमेंट चेक करके ही बैंक लोन दे सकता है |
- आवेदन पत्र (Application form)
- पहचान पत्र, आपके पते का प्रमाण
- PAN कार्ड
- दो फोटो
भुगतान के समय:
- डीपी नोट और डीपी नोट डिलीवरी लेटर
- गोल्ड के आभूषण का डिलिवरी लेटर
- व्यवस्था पत्र
मणप्पुरम से कितना लोन ले सकते है?
मणप्पुरम गोल्ड लोन आवेदक के सोने के सोने के गहने, बर्तन या फिर सोने से बनी वस्तुएं की कीमत पर निर्भर करती है, गोल्ड लोन में अपने सोने के हिसाब से ₹10,000 से लेकर एक करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते हैं इसमें बैंक आपको 90 प्रतिशत के हिसाब से लोन ऑफर करता है
इसकी साथ ही फाइनेंस कंपनी 75 फीसदी के हिसाब से लोन राशि प्रदान करता है.
मणप्पुरम गोल्ड लोन लौटाने की समय सीमा
Manappuram Gold loan एक शोर्ट टर्म (short term) लोन होता है जिसे आप अधिकतम 12 महीनों के लिए ले सकते हैं और न्यूनतम 3 महीनों के लिए लिया जा सकता है. इस लोन की मासिक किस्त लोन राशि पर निर्भर करती है.
सभी फाइनेंस कंपनी और बैंकों की गोल्ड लोन को जमा करने की अवधि (Tenure) अलग-अलग होती है जैसे SBI Gold Loan और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की अधिकतम लोन अवधि 36 महीने है.
Manappuram Gold Loan Interest Rate
Manappuram Gold Loan एक Secured लोन है यहां पर आपको 12% से 29% ब्याज सालाना तक देना हो सकता है और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए सोने के कोई भी चीज गारंटी के तौर पर गिरवी रखनी होती है.
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने और डोकोमेंट को वेरीफाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
मणप्पुरम गोल्ड लोन कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
लोन राशि | ₹5,000-₹1.5 करोड़ |
अवधि | 90 दिन- 365 दिन |
ब्याज दर | 12% – 29% |
आवेदक की आयु | 18 वर्ष |
गोल्ड लोन प्रति ग्राम | रु. 2,517 से रु. 3,077 सोने की शुद्धता पर निर्भर करता है |
सोने के मूल्य के अनुपात में | अधिकतम ऋण 75% तक |
योग्य सोने की शुद्धता | 18 कैरेट से 22 कैरेट सोने के योग्य सोने की शुद्धता |
न्यूनतम ईएमआई प्रति लाख रु | रु8,885 |
ध्यान दें: ऊपर दी गई ब्याज दरें समय-समय पर भिन्न हो सकती हैं।
मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्याज राशि को कैलकुलेट कैसे किया जाता है?
Manappuram Gold loan की ब्याज राशि कैलकुलेशन कॉन्ट्रैक्ट दर पर लोन राशि में दैनिक बकाया राशि पर की जाएगी। सभी लोन अकाउंट के बंद होने तक तय कॉन्ट्रैक्ट दर को चलाते हैं।
इस पर ब्याज की आधार दर 14 प्रतिशत है। हालांकि, अगर लोन का मूल्य (LTV) अधिक है, तो 3-12 प्रतिशत से अतिरिक्त ब्याज बेस रेट से अधिक और अधिक लिया जाता है.
इसके अलावा, मासिक कंपाउंड ब्याज लिया जाएगा, जो ग्राहक को दी गई अवधि या लोन की समाप्ति पर, जो भी पहले हो, चुकाना होगा.
ध्यान दें: जब लोन अवधि से अधिक बकाया रहता है, तो बकाया राशि पर 3% पेनल्टी ब्याज लागू होगा जब तक कि अकाउंट नियमित या बंद नहीं किया जाता है।
मणप्पुरम गोल्ड लोन Fees And Charges
मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए कुछ अन्य Fess And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:
- Processing Fee: 1% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा गहनो की जांच पड़ताल के लिए भी आपको चार्जेस देने होते हैं.
- GST Fee: सभी Charges पर 18% GST शामिल है
- Late Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है.
- Foreclosure Fees:-मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन में कोई फौजदारी शुल्क नहीं है; हालाँकि अन्य बैंक फौजदारी शुल्क लेते हैं.
- Quality of Gold: जो सोना आप गिरवी रख रहे हैं, वह 18 से 20 कैरेट का होना चाहिए। गुणवत्ता वाले 24 कैरेट के सोने को स्वीकार नहीं किया जाता है।
मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें
यदि आप मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको निम्नलिखित कारको के बारे में पता होना चाहिए तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
- लोन के लिए कितने इंटरेस्ट रेट देना है.
- प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी.
- कितने लोन राशि मिल सकती है.
- लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं.
- क्या लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे.
- लोन की पेमेंट करने पर सोने की वस्तु कैसे वापस मिलेगी.
लोन को जमा ना करने पर क्या होगा
जब आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा गोल्ड लोन ना ले, क्योंकि यदि समय पर लोन की रीपेमेंट नहीं हो पाई तो उदारदाता कंपनी का उस सोने की वस्तुओं पर कानूनी रूप से हक होगा,
वे चाहे तो आपकी वस्तुओं को बेचकर अपनी कीमत वसूल कर सकते हैं. यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है और आप समय पर लोन को चुका सकते हैं तभी इस लोन को ले.
मणप्पुरम गोल्ड लोन कैलकुलेटर
Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2021 :- Gold Loan EMI को कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर की जरुरत तो पड़ती है और सभी कस्टमर कंपनी से यह सुविधा जरुर चाहते है क्योंकि इसी से लोन की इन्सटॉलमेंट कैलकुलेट की जाती है
अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे :- Click Here (Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2020 )
Manappuram Gold Loan और Muthoot गोल्ड लोन में अंतर
Manappuram Gold Loan vs Muthoot Gold Loan :- Manappuram गोल्ड लोन: एसबीआई से गोल्ड लोन का लाभ न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर के साथ अपने सोने के गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते । आप बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के सिक्कों से भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Parameters | Min-max |
Interest rate (ब्याज दर ) | 12% Agricultural & Rural-9.95% |
Loan Amount ( ऋण की राशि ) | Rural Market-Rs.Min. 10,000 Others-Rs.15,000-Rs. 1 Crore |
Tenure (लोन अवधि ) | Agricultural & Rural-3 months-12 months Others-Up to 12 months |
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) | 1% of the loan amount+GST |
मुथूट फाइनेंस: मुथूट फाइनेंस का भारत में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। यह कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम प्रदान करता है। जबकि कुछ महिलाओं के लिए विशिष्ट हैं और अन्य जनसांख्यिकीय क्षेत्रों तक सीमित हैं।
Parameters | Min-max |
Interest rate(ब्याज दर ) | Southern branches-0-26% Northern Branches-0-27% |
Loan Amount ( ऋण की राशि ) | Rs.1500-No limit |
Tenure (लोन अवधि ) | 3 months-360 days |
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) | 0.5%-1%+GST |
Manappuram Gold Loan से सबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न :- मणप्पुरम फाइनेंस से मुझे जल्द ही गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है ?
उत्तर :- आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Manappuram से लोन ले सकते है हालांकि, यह Manappuram वित्त के शाखा प्रमुख के विवेक पर आधारित होगा।
प्रश्न :- मेरे पास बैंक खाता नहीं है। क्या मैं अभी भी Manappuram गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता हूं ?
उत्तर :- Manappuram फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खाता ना हो तो भी काम चल जायेगा लेकिन यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके बहुत से काम आसान हो जायेंगे |
प्रश्न :- क्या मुझे गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर मुहैया कराना होगा ?
उत्तर :- नहीं, आपको Manappuram फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर देने की जरूरत नहीं है।
प्रश्न :- क्या मैं Manappuram से प्राप्त गोल्ड लोन पर आंशिक पुनर्भुगतान कर सकता हूं ?
उत्तर :- हाँ , Manappuram गोल्ड लोन में प्रीपेमेंट कर सकते है
प्रश्न :- Manappuram गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर की जरूरत है ?
उत्तर :- नहीं, Manappuram सोने के ऋण को मंजूरी देने के लिए किसी व्यक्ति के CIBIL स्कोर की जांच नहीं करता है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है।
प्रश्न :- Manappuram में मुझे कितना गोल्ड लोन मिल सकता है ?
उत्तर Manappuram की शुरुआत 1750 ग्राम सोने के लोन की राशि से होती है यह राशि आपके प्रतिज्ञा किए गए सोने की शुद्धता के आधार पर भिन्न होंती है। आप 1.5 करोड़ तक की गोल्ड लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं।