Muthoot Finance Gold Loan kya hai
आज भारत के अंदर Gold Loan लोगो के एक इनकम का सोर्स बन चूका है क्योंकि आज लोग अपने घर में पड़े Gold को बैंक में रख कर लोन ले रहे है जिससे Gold की सुरक्षित रहता है और जरुरी पैसो की डिमांड भी पूरी हो जाती है.और इसलिए आज बहुत से बैंक Gold Loan दे रहे है और सभी बैंक Intrest rate पर Loan प्रोवाइड करते है Muthoot Finance Gold Loan Hindi
Muthoot Finance भी Gold Loan देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. Muthoot अच्छे इंटरेस्ट रेट पर Gold Loan देती है और यह कंपनी के अलावा अनेक से काम करती है जैसे ; foreign exchange सर्विस , money transfers, wealth management सर्विस, travel and tourism सर्विस देती है और यह कंपनी विदेशों में भी काम करती है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए एक दम सही कंपनी है आज इस artical में हम आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में बतायेंगे |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है (What Is Muthoot Gold Loan Hindi )?
जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपना सोना या सोने के आभूषण (जेवर) गिरवी (collateral) रख कर लोन लेते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहते है और और भारत के अंदर लोग Gold Loan की लोकप्रियता बहुत ज्यादा होती जा रही है क्योकि इसके अन्दर ब्याज की दर कम होती है और यह जल्दी मिल जाता है
और Muthoot Finance भी एक गोल्ड लोन कंपनी है और यह कंपनी 1 घंटे के अन्दर लोन पास कर दिया जाता है लेकिन सभी डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए और अच्छे Intrest rate पर लोन प्रोवाइड करती है तो यदि किसी व्यक्ति को पैसे की जरुरत है तो गोल्ड लोन ले सकता है |
- Muthoot Finance Gold Loan Details/ Muthoot Finance गोल्ड लोन का विवरण
- Interest Rates 12% – 13%
- Processing Fees 1% of the Loan amount + applicable GST, minimum Rs.500/-+ applicable GST
- Loan Tenure 3 Year
- Min. loan amount ₹ 1500/-
- Maximum loan amount ₹ 1 Crore
- Prepayment Charges Nil / Zero
- गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम 2021
पहले कुछ जरूरी सवाल जो हर किसी के मन में होता है उसपे नज़र डाल लेते है :-मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर 12.00% प्रतिवर्ष से शुरु होता है।मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत न्यूनतम कितने का लोन ले सकते है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम ₹ 1500 का लोन ले सकते है।मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत अधिकतम कितने का लोन ले सकते है।
इसकी कोई लिमिट नहीं है।मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अवधि।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड आप 7 दिन से 36 महीने तक के लिए ले सकते है।मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पे प्रोसेसिंग फी कितना लगता है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पे प्रोसेसिंग फी लोन राशि का 0.25% से 1% तक लगता है।
Muthoot Finance गोल्ड लोन के प्रकार (Type Of Gold Loan Hindi)
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विशेषताएं ( Muthoot Gold Loan Hindi Features )
Muthoot Finance एक बहुत बड़ी कंपनी है जो अपने कस्टमर को अच्छी सुविधा देती है इसलिए इस कंपनी की बहुत सी विशेषताएं है जैसे :-
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर बहुत कम है यह कंपनी इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड करती है|
- यह कंपनी 1 घंटे के अन्दर लोन पास कर देती है यदि सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड बिलकुल सही है |
- यह कंपनी गोल्ड (सोना ) को बिलकुल सुरक्षित रखती है इसमें अच्छी लोकर की सुविधा है |
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को किसी भी उदेश्य से इस्तेमाल किया जा सकता है |
- थोड़े से डॉक्यूमेंट के साथ लोन दे दिया जाता है और CIBIL स्कोर चेक नही किया जाता है |
- मुथूट कंपनी ना के बराबर प्रोसेसिंग फीस के साथ लोन दे दती है |
- इस स्कीम 1 हजार से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है |
- एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें?
Muthoot Finance गोल्ड लोन के फायदे क्या हैं ? (Benefits of Gold Loan)
Muthoot Finance के गोल्ड लोन के बहुत से फायदे है जैसे :-
- Muthoot Finance Gold Loan आसानी से मंजूर हो जाता है और जल्दी से दे दिया जाता है|
- मुथूट फाइनेंस Gold Loan के लिए बहुत कम प्रोसेसिंग फीस लेता है।
- यदि किसी व्यक्ति का खराब सिबिल स्कोर (CIBIL score)है तो भी उसे गोल्ड लोन मिल सकता है|
- Muthoot Finance गोल्ड लोन को आप किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है |
- Muthoot कंपनी सोने की three-tier सुरक्षा प्रदान करती है लॉकर्स में सोने को बहुत सुरक्षित रूप से रखा जाता है
- इसमें ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है।
- इसमें कम से कम 15 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है |
- Muthoot फाइनेंस Pre-Payment की सुविधा प्रदान करता है यानि यदि आपके पास पहले पैसो का इंतजाम हो जाये और आप पहले लोन बंद करना चाहे तो Pre-Payment कर सकते है |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के अवधि कितनी होती है?
( Muthoot Gold Loan Tenure)
Muthoot Finance Gold loan (सोने पर लोन) एक शोर्ट टर्म (short term) लोन भी देती है और लॉन्ग टर्म ( Long term) लोन भी देती है यह आपको ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए मिल सकता है और कम से कम 6 महीनों के लिए मिल सकता है इसलिए सभी अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है और यह लोन की अवधि लोन की अमाउंट के उपर निर्भर करती है और सभी बैंक और कंपनी की अलग अलग अवधि होती है |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता मापदंड (Muthoot Gold Loan Eligibility Criteria 2022
- Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने के लिए आयु सीमा न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 70 वर्ष।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को अपने सोने का मालिक होना चाहिए|
- Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने के लिए गोल्ड के आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 10 ग्राम से अधिक Gold का वजन होना चाहिए।
- मणप्पुरम गोल्ड लोन सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Muthoot Gold Loan Documents Required List )
गोल्ड लोन लेने किये अपने सोने के आभूषण के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे वह सभी डॉक्यूमेंट चेक करके ही बैंक लोन दे सकता है |
लोन लेते वक्त:
- आवेदन पत्र (Application form)
- पहचान पत्र, आपके पते का प्रमाण
- PAN कार्ड
- दो फोटो
- भुगतान के समय:
- डीपी नोट और डीपी नोट डिलीवरी लेटर
- गोल्ड के आभूषण का डिलिवरी लेटर
- व्यवस्था पत्र
Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया( Muthoot Gold Loan Process)
यदि कोई भी व्यक्ति Muthoot Finance से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बिलकुल आसानी से लोन लिया जा सकता है आप अपने पास की किसी भी Muthoot Finance ब्रांच में जाये और अपने साथ अपना गोल्ड और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी साथ लेके जाये और वंहा जाकर बैंक के लोन काउंटर से फॉर्म ले और उसे पूरा fill करके और सभी डॉक्यूमेंट साथ लगाकर वंहा जमा करवा दे |
और सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड की चैकिंग के बाद आपके लोन की प्रोसेस होगी और कुछ टाइम के बाद आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जायेगा और लोन की बड़ी अमाउंट है तो बैंक के मैनेजर से भी बात करनी पड़ सकती है|Muthoot Finance gold loan hindi
Muthoot Finance से कितना लोन ले सकते है?
Muthoot Finance कंपनी द्वारा आपको प्रदान किए गए लोन की अमाउंट आपके गोल्ड के मूल्य पर निर्भर करती है कंपनी आपको गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लोन देती है। मुथूट आपको 75% LTV अनुपात (लोन टू वैल्यू) देता है इसलिए जितना आपके पास गोल्ड है उसके हिसाब से लोन मिल सकता है |
मुथूट फाइनेंस Gold Loan Process Fees ( Muthoot गोल्ड लोन प्रोसेस चार्ज /फीस )
यदि आप Muthoot Finance से Gold Loan लेना चाहते है तो उसके अन्दर कुछ प्रोसेस फीस लगती है और वो फीस आपके गोल्ड की क्वालिटी के उपर निर्भर करती है |जैसे :
यदि आपका सोना BIS Hallmarked Jewellery/ है या आपके पास बैंक से लिए गये सोने के कॉइन है तो आपकी प्रोसेस फीस आपके लोन अमाउंट की 1% होती है और इसमें कोई Foreclosure Charges नही लगता है लेकिन इसके अन्दर इसमें 18 से 22 कैरेट क्वालिटी वाला गोल्ड ही लोन के लिए लिया जाता है |
PNB क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Muthoot Finance गोल्ड लोन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं ( Muthoot Gold Loan Repayment Online)
यदि किसी ने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लिया है तो वह उसकी EMI/किस्त ऑनलाइन भी भुगतान कर सकता है और ऑफलाइन ब्रांच में जाकर भी भुगतान कर सकता हैयदि किसी ने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लिया है तो वह उसकी EMI/किस्त ऑनलाइन भी भुगतान कर सकता है और ऑफलाइन ब्रांच में जाकर भी भुगतान कर सकता है चाहें
तो इसके लिए muthoot finance online सेवाओं का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं| इसके लिए हम आपको muthoot finance online का ऑफिसियल पेज की लिंक प्रदान कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं लेकिन यदि ऑनलाइन पेमेंट नही करनी आती तो वह ब्रांच में जाकर ऑफलाइन पेमेंट कर सकता है |
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Gold Loan EMI Calculator 2022 )
Gold Loan EMI कैलकुलेटर फैसिलिटीज़ तो सभी कस्टमर की डिमांड होती है क्योंकि इसी से लोन की इन्सटॉलमेंट कैलकुलेट की जाती है.और सभी बैंक के अंदर कैलकुलेटर अलग अलग होता है और कैलकुलेटर से ऑनलाइन गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर, आप किसी विशेष समय के लिए आवश्यक लोन की ब्याज दर कैलकुलेट कर सकते हैं तो यदि आप muthoot finance Gold Loan EMI Calculator 2022 चेक करना चाहते है तो muthoot finance की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है |
मुथूट फाइनेंस Gold Loan के नियम और शर्तें ( Muthoot Gold Loan Hindi Terms and Conditions)
यदि कोई भी व्यक्ति muthoot finance से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए बैंक के नियम और शर्ते होती है यदि वह नियम फॉलो किये जाते है उसके बाद ही लोन दिया जाता है जैसे :
- सोना अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए |
- यदि लोन क़िस्त नही भरते तो बैंक आपको कुछ दिन नोटिस देगा लेकिन फिर भी यदि लोन नही भरा जाता तो बैंक आपके गोल्ड को बेच सकता है |
- आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए क्योकि बैंक डॉक्यूमेंट चेक करता है |
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi
Muthoot Finance Gold Loan और Muthoot गोल्ड लोन में अंतर ( Muthoot Gold Loan vs SBI Gold Loan)
मुथूट फाइनेंस: मुथूट फाइनेंस का भारत में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। यह कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम प्रदान करता है। जबकि कुछ महिलाओं के लिए विशिष्ट हैं और अन्य जनसांख्यिकीय क्षेत्रों तक सीमित हैं।
Parameters Min-max
- Interest rate(ब्याज दर ) Southern branches-0-26%
- Northern Branches-0-27%
- Loan Amount ( ऋण की राशि ) Rs.1500-No limit
- Tenure (लोन अवधि ) 3 months-360 days
- Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) 0.5%-1%+GST
- एसबीआई SBI गोल्ड लोन: एसबीआई से गोल्ड लोन का लाभ न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर के साथ अपने सोने के गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते । आप बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के सिक्कों से भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Parameters Min-max
- Interest rate (ब्याज दर ) 9.15%
- Agricultural & Rural-9.95%
- Loan Amount ( ऋण की राशि ) Rural Market-Rs.Min. 10,000
- Others-Rs.20,000-Rs.20 lakh
- Tenure (लोन अवधि ) Agricultural & Rural-12 months-36 months
- Others-Up to 36 months
- Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) 0.50% of the loan amount+GST
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन प्रति ग्राम दर
बहुत से लोग यही जानना चाहते है कि मुथूट गोल्ड लोन रेट पर ग्राम के हिसाब से कितना लोन मिलेगा Gold Loan की मात्रा Quality के साथ–साथ सोने के आभूषण की Quantity पर भी निर्भर करती है। प्रति 10 ग्राम ऋण राशि, मुथूट गोल्ड लोन की दर प्रति ग्राम, नीचे दिए गये है
18 कैरेट गोल्ड : 16000 रुपये
17 कैरेट गोल्ड : 17200 रुपये
19 कैरेट गोल्ड : 18500 रुपये
20 कैरेट गोल्ड : 19800 रुपये
21 कैरेट गोल्ड : 21700 रुपये
21 कैरेट गोल्ड : 22900 रुपये
(PMMY) प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
मुथूट फाइनेंस Gold Loan Contact No
यदि कोई भी व्यक्ति को मुथूट फाइनेंस से लोन लेना चाहते है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर से कॉल कर सकता है |
South India :- 99469 01212
Gujarat & Maharashtra :- +91-8000451451
Rest of India :- 1800 313 1212
Gold Loan और Personal Loan के बीच कौन सा बेहतर है
Rate of interest – Gold loan में ब्याज की दरें काफी कम हैं क्योकि Gold loan में गोल्ड गिरवी रखा जााता है. इसलिए यह सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है.
दूसरी ओर Personal Loan आम तौर पर उच्च ब्याज दर के साथ आता है
Type Of Loan – Gold loan सुरक्षित लोन की लोन में आता है,क्योकि Gold loan में गोल्ड गिरवी रखा जााता है. इसलिए यह सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. और Personal Loan एक असुरक्षित लोन है।
Loan amount – Gold loan Gold के मूल्य के अनुसार गोल्ड लोन की राशि के अनुसार दिया जाता है और Personal Loan इनकम के हिसाब से दिया जाता है |
Process Time – Gold loan एक घंटे के अंदर मिल सकता है और पर्सनल लोन का टाइम फिक्स नही है एक से दो दिन लग सकते है |
2022 में मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें :-
मुथूट फाइनेंस कई तरह के गोल्ड लोन योजनाएं देता है आगे इस पोस्ट में हम उन योजनाएं के बारे में जानेंगे
मुथूट वन पर्सेंट योजना :-
अगर आप कम ब्याज दर पे छोटे लोन लेने का सोच रहे है तो मुथूट वन पर्सेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से देना होगा अगर 100% ब्याज मासिक भुगतान किया जाता है तो।
- इस योजना के तहत 1500 से 50000 तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
2 मुथूट अल्टीमेट लोन :-
ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो समय पर ब्याज भुगतान पर अधिकतम लोन मूल्य और छूट चाहते हैं।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 22% प्रति माह के दर से देना होगा।
- इस योजना के तहत 1500 की नुय्नतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
- लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना :-
अगर आप व्यापार मालिक है तो मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज दर उपयोग की गई राशि पर लिया जाएगा।
- इस योजना के तहत 2 लाख से 50 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट EMI योजना :-
ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो पेशेवर और नौकरीपेशा है और EMI भुगतान करना पसंद करते है।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 21% प्रति वर्ष के दर से देना होगा।
- इस योजना के तहत 20000 की नुय्नतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
- लोन अवधि: 6, 12, 28, 24, 30, या 36 महीने।
5 मुथूट डिलाइट लोन :-
ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो कम ब्याज दर पे ₹ 2 लाख का गोल्ड लोन चाहते हैं।
- इस योजना के तहत आकर्षक ब्याज दर पे लोन मिलेगा।
- इस योजना के तहत 1500 से 2 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट महिला लोन योजना :-
ये योजना महिलाओ के लिए है।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से देना होगा।
- इस योजना के तहत 1500 से 50000 तक की लोन राशि ले सकते है।
- मुथूट महिला लोन योजना सिर्फ मुथूट के दक्षिण भारत के शाखाओं में ही उपलब्ध है।
मुथूट सुपर लोन:-
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 23.5% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
- इस योजना के तहत 1500 से 99,900 तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट एडवांटेज लोन
जो ग्राहक प्रति ग्राम की दर से अच्छा लाभ चाहते हैं वो मुथूट एडवांटेज लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 18% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
- इस योजना के तहत 1500 से 5 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
- मुथूट एडवांटेज लोन योजना उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत की शाखाओं में ही ऑफर किया जाता है।
मुथूट हाई वैल्यू लोन :-
वो जो लम्बे समय के लिए गोल्ड लोन का लाभ उठाना चाहते है उनके लिए ये अच्छा विकल्प होगा।
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 18% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
- इस योजना के तहत 3 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
- लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस :-
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
- इस योजना के तहत 5 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
- लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
- आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
मुथूट सुपर सेवर योजना :-
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 24% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
- इस योजना के तहत 1.99 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
- मुथूट सुपर सेवर योजना सिर्फ मुथूट के दक्षिण भारत के शाखाओं में ही उपलब्ध है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे मिलता है ?
- आप अपने निकटतम मुथूट फाइनेंस शाखा में जाये।
- 80952 55577 पर मिस्ड कॉल देकर आप कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क करे।
Muthoot Finance Gold Loan से सबंधित प्रश्न
प्रश्न :- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है ?- प्रश्न :- मुथूट में प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन है ?
- प्रश्न :- क्या मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने से पहले मुझे कुछ जानना चाहिए ?
- प्रश्न :- क्या मुझे मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेना चाहिए, और यदि हाँ, तो क्या वे CIBIL को रिपोर्ट करेंगे? मैं अपना CIBIL स्कोर बढ़ाना चाहता हूं।
- प्रश्न :- क्या मुथूट से गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है ?
- प्रश्न :- भारत में सबसे अच्छी गोल्ड लोन कंपनी कौन सी है ?
- प्रश्न :- क्या आप मुझे गोल्ड लोन के बारे में बता सकते हैं ?
- प्रश्न :- “गोल्ड लोन” की परिभाषा क्या है ?
- प्रश्न :- गोल्ड लोन देने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है ?
- प्रश्न :- मुथूट फाइनेंस कैसे कमाता है पैसा ?
- प्रश्न :- गोल्ड लोन के लिए किस बैंक की ब्याज दर कम है ?
- प्रश्न :- कौन सा बेहतर है, गोल्ड लोन या पर्सनल लोन ?
- प्रश्न:- संपत्ति ऋण और गोल्ड लोन कैसे काम करते हैं ?
- प्रश्न :- अगर मैं गोल्ड लोन का भुगतान नहीं करता तो क्या होगा ?
- प्रश्न:- अगर आपने गोल्ड लोन लिया है तो बैंक कितने साल तक सोना रखेगा ?
- प्रश्न :- मैं भारत में गोल्ड लोन कैसे ले सकता हूं ?
- प्रश्न:- गोल्ड लोन का क्या फायदा है ?
- प्रश्न :- गोल्ड लोन के लिए कौन सा फाइनेंस बेहतर है ?
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |