पेटीएम से लोन कैसे लें? | Paytm se Personal Loan Kaise Le?

पेटीएम से लोन कैसे लें

अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है जिसके लिए हम नौकरी या धंधा करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी इतने पैसे नहीं कमा पाते हैं कि अपने सभी जरूरतों को अपनी सैलरी से पूरा कर सके तब हमे Personal loan लेने की जरुरत पड़ती है. इसके लिए हम बैंक में जाते हैं कई बार लोगों को आसानी से आवेदन कर पर लोन प्राप्त हो जाता है और कई बार जरुरत के समय हमे लोन प्राप्त नहीं हो पाता है. जब बैंकों के द्वारा लोगों को लोन नहीं मिल पाता है तो उनकी मदद करती है वित्तीय संस्थाएं.

आज के इस लेख में हम आपको Paytm App se Loan Kaise Le, Paytm से कितना लोन मिलेगा, Paytm Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, Paytm PersonalLoan लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट Tenure कितना होगा आदि प्रकार की सारी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है जो कि आपके बहुत काम आएगी. इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें.

Paytm क्या है? (What is Paytm in Hindi)

Paytm तो लगभग सभी जानते है। फिर भी जिन्हे नहीं मालूम है उनके लिए यह जानकारी सुरु में दे देनी चाहिए।

Paytm  भारत की नंबर एक Transaction Application है, जिसकी मदद से आप अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं, ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं. Paytm भारत की पेमेंट एप्लीकेशन है इसे देश भर में से 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। आप Paytm की मदद से बैंक से पैसों का ट्रांसफर कर सकते हो Bhim UPI के जरिये, आप कही भी इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसे; Flipkart, Uber, Zomato and Swiggy. Use Paytm for mobile recharge, Fastag recharge, DTH recharge, Movie Tickets, Postpaid bill payment, Utility bill payment such as Water, Gas & Electricity bill payment asa well as Landline, Broadband & insurance payments.

Paytm  के फाउंडर विजय शंकर शर्मा हैं.

Paytm से लोन कैसे लें? (How to Get Loan from Paytm )

Paytm  से लोन लेने के पहले आपको अपना Paytm बैंक अकाउंट बनाना है जो कि आप आसानी से बना सकते हैं. Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में Paytm  में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें. तभी आप Paytm  में लोन के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal लोन मिल सकता है.

aytm  ने अपने यूजर की सुविधा के लिए Paytm पेमेंट बैंक की स्थापना की थी. और हाल में ही Paytm  पेमेंट बैंक ने ICICI बैंक के साथ Agreement करके उपयोगकर्ताओं को 2 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था भी की है.

पेटीएम लोन के लिए आवेदन करने की शर्तें

  • Paytm Account की KYC होनी जरुरी है.
  • आप काम क्या करते हैं इसका विवरण भी आपको Paytm  को देना पड़ता है.
  • अपनी बैंक डिटेल आपको Paytm में Add करना पड़ेगा जिसमें आप लोन ले सकते हैं और EMI चुका सकते हैं.

पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा? | Paytm se Loan Kaise le

Paytm  से Personal Loan के लिए Apply करना आसान है. आप नीचे बताये गए Process को Follow करे.

  • Step 1 – जब आप अपने Paytm Account को Verify करवा लेते हैं तो आपको Paytm  के Dashboard पर Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें.
paytm se prsonal loan kaise le
  • Step 2 – फिर नयी window में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें.
  • Step 3 – फिर आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना होता है कि आप Salaried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं. उसके बाद उसी के अनुसार नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें.
  • Step 4 – फिर अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा.
  • Step 5 – अगर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm  से तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया. और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.

तो इस Process करने के बाद आपको Paytm  से आसानी से लोन मिल जाता है.

पेटीएम से लोन लेने के लिए योग्यता:

Paytm  से लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जाँच लें. Paytm  से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

  • आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
  • आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए.

पेटीएम से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Paytm  से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • चालू बैंक खाता

पेटीएम पर्सनल लोन (paytm personal loan) कितना मिलेगा?

जब भी आप लोन लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाते हैं तो पहले यह पता कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी. अगर आप Paytm  की करूँ तो आपको Paytm  से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन आसानी से मिल जाता है.

पेटीएम पर्सनल लोन (Paytm Personal Loan) कितना मिलेगा?

आप अगर किसी भी कम्पनी या बैंक से लोन ले रहे हैं तो ये जरूर पता करना चाहिए की आपको वहाँ से कितना लोन मिलेगा। Paytm से 2 लाख रूपए का पर्सनल लोन आसानी से लिया जा सकता है

पेटीएम से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

अगर हम हम किसी से भी कुछ पैसे ब्याज पर लेते है या किसी भी बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो ये जरूर पता करते है की इस लोन को कितने % का ब्याज देना पड़ेगा क्युकी उस लोन को वापस भी तो हमे ही करना है

जहाँ तक paytm का सवाल है तो इस लोन पर बहुत ही कम ब्याज लगेगा आपको न्यूनतम 0.09% से लेकर 13% ज्यादा से ज्यादा देना पड़ेगा।

पेटीएम से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

आप कही से भी लोन लेते हो या किसी से भी पैसे उधार लेते है तो जरूर सोचते होंगे की इन पैसों को वापस कितने दिनों में करना है. Paytm से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा ? यहाँ से आपको पूरे 4 महीने से लेकर 36 महीनों तक का समय मिल जाता है इस लोन को वापस चुकाने का समय दिया जाता है

उदहारण के लिए


मान लो दोस्तों अपने यहाँ से 2 ,000 रूपए का लोन लिया 91 दिनों के लिए तो आपको 2072 रूपए वापस भरने होंगे।

पेटीएम लोन के Features?

  • Paytm से आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
  • Paytm से आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  • Paytm से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  • Paytm से आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
  • Paytm से लोन देने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती है।

पेटीएम पर्सनल लोन

  • Paytm किसी भी प्रकार की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
  • Paytm 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  • Paytm लोन आपके बैंक अकाउंट में तुरंत भेज देती है।
  • Paytm कम ब्याज पर लोन सभी को प्रदान करती है।
  • Paytm लोन देते वक्त बहुत की कम दस्तावेज आपसे लेती है।
  • Paytm ज्यादा समय के लिए लोन देती है।
  • Paytm क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।

पेटीएम लोन का आप कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  • अपनी एजुकेशन के लिए कर सकते हो।
  • आप इस लोन का इस्तेमाल इलाज में कर सकते हो।
  • ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।
  • शादी के लिए कर सकते हो।
  • आप इस लोन इस्तेमाल घर बनाने में कर सकते हो।
  • कार, बाइक लेने के लिए कर सकते हो।
  • आप इस लोन का इस्तेमाल नया फ़ोन लेने में कर सकते हो।
  • कोई भी बिल भर सकते हो।
  • आप इस लोन के इस्तेमाल से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो।

पेटीएम से कौन लोन ले सकते है?

  • आप एक भारत के नागरिक होने चाहीए
  • आपके उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 46 वर्ष होनी चाहीए
  • आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहीए लोन वापस करने के लिए

पेटीएम से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • आपका पैन कार्ड होना चाहीए
  • आपका आधार कार्ड होना चाहीए
  • आपका एक चालू बैंक खाता होना चाहीए

पेटीएम से लोन कैसे लें?

  • आपको Paytm App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है. फिर आपको loan जितना लोन चाहीए उतना चुन लेना है
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी कुछ पर्सनल जानकारी डाल देनी है .फिर आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे; पैन कार्ड और आधार कार्ड डाल देना है.
  • इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है इसमें आपको लोन लेना है. फिर आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु के अंदर चली जाएगी.
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा. फिर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा
  • इसके बाद आपको लोन के पैसे आपके बैंक खाते में मिल जाएगा

पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन:

अपने आज की इस पोस्ट में जाना की Paytm Personal Loan कैसे मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Paytm Personal Loan के वापस चुकाने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा, Paytm Personal Loan कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ये सब कुछ आज आपने इस पोस्ट के जरिये जाना है, अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}