विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है? | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे लें?

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन:

शिक्षा को बढ़ावा देने तथा देश में साक्षरता का स्तर बढ़ाने के लिए किसी भी देश की सरकार हर संभव प्रयास करती है। उन्ही प्रयासों में से एक है “प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना”। इस योजना के तहत पैसे की कमी से पढाई छोड़ने के लिए मजबूर छात्र – छात्राओं को इस माध्यम से मिलने वाली धनराशि से आगे पढ़ने की सुविधा हो जाएगी।

ये योजना उन गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए है जो पैसे के अभाव के चलते अपनी पढाई जारी नहीं रख सकते।इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना से वो छात्र व छात्राएं भी पढ़ सकेंगे जो काबिलियत रखते हुए भी पैसे की तंगी के चलते पढ़ नहीं पाते। सरकार ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in hindi:

पी एम विद्यालक्ष्मी योजना उन छात्रों या विद्यार्थियों के लिए अच्छा सहारा है जो आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से आगे पढ़ने से रह जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत ऐसे सभी छात्रों को आगे पढ़ने में मदद करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है। इस पोर्टल पर इस योजना से सम्बंधित काफी जानकारियां हैं।

पी एम विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से अब विद्यार्थी एजुकेशन लोन तथा संबंधित विभिन्न स्कीमो के बारे में पता कर सकते हैं। इस पोर्टल के चलते अब छात्रों को अलग अलग बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इस पी एम विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर छात्रों की सुविधा के लिए 127 प्रकार की लोन से सम्बंधित योजना हैं। ये योजनायें 38 बैंकों द्वारा शुरू की गयी हैं। इन स्कीमों के बारे में छात्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कभी भी जान सकते हैं। और जो भी स्कीम उनकी सुविधा अनुसार हो उसे चुन सकते हैं। इस पोर्टल पर छात्रों को स्कालरशिप की जानकारी भी दी जाएगी।

इस पोर्टल PM Vidya Lakshmi education loan yojana portal का सबसे बड़ा फायदा यही है की अब लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा। अब सारी जानकारियां इसी एक प्लेटफार्म पर इस पोर्टल पर मिल जाएंगी। इतना ही नहीं अगर कोई विद्यार्थी लोन या स्कालरशिप को लेकर किसी प्रकार की परेशानी में है तो इस सम्बन्ध में इसी पोर्टल के माध्यम से वो शिकायत भी करा सकता है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना महत्वपूर्ण तथ्य:

आर्टिकल का नामविद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना
संबंधित विभागवित्तीय सेवाएं विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय),
भारतीय बैंक संघ (आईबीए )
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी।
वर्तमान वर्ष2022
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

पी एम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ उन सभी छात्रों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के साथ साथ छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जाएगी। इस तरह से अब विद्यार्थियों को शिक्षा सम्बन्धी ऐसी किसी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सरकार ने इस योजना पी एम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत पोर्टल बनाकर सभी के लिए इस का लाभ उठाने का अवसर रखा है। इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।

  • सबसे पहले तो छात्र को इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा। सी ई एल ए एफ (कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म ) को भरना होगा। ये फॉर्म उन्हें पोर्टल पर ही मिल जाएगा।
  • इस पोर्टल को “डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंसियल सर्विसेज “”इंडियन बैंक्स अस्सोसिएशन्स ” तथा “”डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन ” के मार्गदर्शन में बनाया गया है। इसका निर्माण और देख रेख “एन एस डी एल (ई गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड )” द्वारा किया जाता है।
  • अब तक इस पोर्टल पर कुल 38 बैंकों को रजिस्टर किया जा चुका है। विद्यार्थी इनमे से किसी भी बैंक को लोन लेने के लिए अपने पसंद के अनुरूप चुन सकते हैं। इसके साथ ही इन बैंकों द्वारा कुल 127 लोन स्कीमें जारी की हैं। इन के बारे में आप पोर्टल पर जानकारी ले सकते हैं।
  • भविष्य में प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत छात्रों की सुविधा के लिए और भी पोर्टल्स को जोड़ा जाएगा ताकि उनसे सम्बंधित बाकी जानकारियां इत्यादि भी सब एक ही जगह पर मिल सकें।
  • बैंक से लोन लेने पर आपको पढाई पूरी होने के बाद 5 से 7 वर्षों का वक्त मिलता है। जिस अंतराल के भीतर भीतर आपको अपने लोन की किश्तें चुकानी होती है। इसलिए लोन लेते वक्त सारे पहलुओं पर विचार कर लोन की कीमत का फैसला करें।
  • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु एक ही फॉर्म भरना होगा जो कि सभी बैंकों में मान्य होगा। लोन लेने के लिए कुछ नियम व शर्तें होंगी जो आपको ध्यान में रखते हुए लोन लेना होगा। कुछ शर्तें निम्नवत हैं :
  1. अगर आप 4 लाख तक का एजुकेशनल लोन लेते हैं तो वो आपको बिना गारंटी के मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी को जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती। ये लोन आपको आपके माता पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा।
  2. यदि आप 4 से 6.5 लाख के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति को अपने गारंटर के रूप में लाना होगा।
  3. अगर आपका लोन 6.5 लाख से ऊपर है तो आपको गारंटर भी लाना होगा और किसी संपत्ति को बैंक के पास बंधक रखना होगा।

एजुकेशन लोन्स में आप जो भी इंट्रेस्ट का भुगतान करते हैं , उस पर आपको टैक्स बेनिफिट मिलते हैं। एजुकेशन लोन्स पर कम इंट्रेस्ट लगता है। सभी बैंकों की अलग अलग ब्याज दरें होती है।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना लाभ:

इसके तहत बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्र के 10 से अधिक मंत्रालयों और विभागों की स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से पैसा दिलाया जाता है। इसके अलावा योजना के तहत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 तरह के लोन का लाभ उठा सकेंगे। इसमें स्कॉलरशिप स्कीम्स और लोन स्कीम्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।

1) इस योजना में आपको जरूरत के हिसाब से मिलता है लोन

अगर आप 4 लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती।

  • लेकिन यदि 4 से 6.5 लाख रुपए के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। यदि लोन की रकम 6.5 लाख रुपए से अधिक है तो बैंक आपको कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है।  

छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत के लिए ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध है।

  • लोन आवेदन की स्थिति को देखने के लिए डैशबोर्ड की सुविधा मिलती है।
  • बैंकों की शिक्षा लोन एवं अन्य स्कीम्स की एक ही जगह जानकारी मिल जाती है।
  • लोन लेने के लिए कॉमन प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
  • कोर्स पूरा होने के बाद बैंक आपको लोन चुकाने के लिए पांच से सात साल का समय देते हैं।  

अपने परिवार की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर ही लोन लेने का फैसला करें।

  • लोन समय पर न चुकाया तो आपके साथ आपके माता-पिता भी बैंक के डिफाॅल्टर की सूची में आ जाएंगे।
  • अगर आप कमजोर वर्ग से आते हैं तो सरकारी बैंक से ही लोन लें। इसमें ब्याज सब्सिडी की सरकारी योजना का लाभ आपको मिल सकता है।
  • लोन की राशि हर सेमेस्टर की शुरुआत में सीधे शैक्षणिक संस्थान के पास पहुंचती है। आपको ध्यान रखना होगा कि इसमें कॉलेज/यूनिवर्सिटी के सभी खर्च कवर हो जाएं।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल की विशेषता:

पी एम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के कार्यान्वयन के लिए शुरू किया गया पोर्टल काफी सुविधाजनक है। ये पोर्टल अपने आप में ही पहला है जो विद्यर्थियों को पढाई के लिए लोन देने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब लोन लेना काफी आसान हो गया है। इस पोर्टल की विशेषता हम आगे बताने जा रहे हैं , कृपया जानने के लिए आगे पढ़ते रहे।

  • इस पोर्टल PM Vidya Lakshmi education loan yojana portal की शुरुआत विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गयी थी।
  • आप पोर्टल की मदद से इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकतें हैं।
  • डैशबोर्ड के माध्यम से आप आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।
  • विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से सम्बंधित सवालों और शिकायतों के लिए सम्बंधित बैंक्स को ईमेल की सुविधा उपलब्ध है।
  • इसी प्लेटफार्म पर लोन तथा स्कालरशिप से सम्बंधित जानकारियां आदि मिल जाएंगी।
  • इसी पोर्टल के माध्यम से अब सारे बैंक और उनसे जुडी स्कीमों की जानकारी एक ही पोर्टल से मिल जाती है। इसके लिए अलग अलग बैंको के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • अब जितने भी बैंकों के स्कीम के द्वारा लोन या सरकारी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना हो वो सब इसी एक पोर्टल से हो जाएगा।
  • ये पोर्टल एक तरह से विद्यार्थियों और लोन देने वाले विभिन्न बैंकों के बीच एक लिंक का काम करेगा।
  • सरकारी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करने हेतु “राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल” को इस पोर्टल से लिंक किया जाएगा।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में ज़रूरी दस्तावेज़

प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती है।अगर आप भी दस्तावेज़ों के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे आर्टिकल में इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।

  • आईडी प्रूफ (वोटर आईडी , आधार कार्ड ,पैन कार्ड )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोटोकॉपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की
  • माता पिता की आय प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ़ (वोटर आईडी ,आधार कार्ड , बिजली का बिल )
  • जिस कॉलेज यूनिवर्सिटी से पढ़ना है वहां का एडमिशन लेटर और खर्च का पूरा विवरण।

Vidyalkashmi Education Loan Interest Rate 2022 कितना है?

 विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन का ब्याज दर काफी कम होता है। अगर आप 4 लाख तक एजुकेशन लेते हैं तो इस पर ब्याज दर 8.40% से शुरू होता है जो कि काफी कम है। यह लोन 15 साल तक के लिए बिना किसी गारंटर और सिक्योरिटी के उपलब्ध है।

Note: ब्याज दर हमेशा बदलते रहता है। इसलिए लॉगिन होने के बाद अपना इंटरेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने की योग्यता

वैसे स्टूडेंट्स जो vidyalakshmi portal के माध्यम से अपना sign up प्रोसेस successfully पूरा कर चुके हैं। अर्थात जो स्टूडेंट्स vidyalakshmi portal के द्वारा अपना registration कम्पलीट कर चुके हैं। उनको ही विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन का लाभ मिल सकता है।

इसलिए अगर आप विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले https://vidyalakshmi.co.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा जरूर कीजिये।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना अप्लाई कैसे करें

आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाकर इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/

  • इस लिंक पर आपको रजिस्टर करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/signup
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा।
  • इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे। एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें। 
  • एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना होगा। 
  • लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी मिल जाएगी।  

आवेदन के साथ आईडी प्रूफ  (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड)। 

  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • एड्रेस प्रूफ  (आधार, वोटर आईडी या बिजली बिल) 
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र। 
  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी। 
  • जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण दिखाना होगा। 

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे लें?

1. एकाउंट बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Webp.net compress image%2B%252811%2529

2. फिर यहाँ दिए गए सारे details को अच्छे तरीके से भरकर अपना password बनाइये और कैप्चा को भरकर submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. इतना करने के बाद आपके email id पर कन्फर्मेशन ईमेल आएगा जो 24 घन्टे के लिए ही वैध होगा। इस ईमेल में आपको एक लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपने account को activate करें। इतना करते ही आपका एकाउंट vidyalakshmi portal पर successfully register हो गया है।

4. फिर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने student login का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके अपना email id और password डालकर लॉगिन हो जाना है।

Webp.net compress image%2B%252810%2529

5. लॉगिन होने के बाद आपको loan application form का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको लोन से सम्बंधित कुछ instructions दिए गए हैं आप चाहें तो पढें या फिर आगे basic information या next पर क्लिक करें।

6. यहाँ आपसे कुछ सवालों के जवाब पूछे जाएंगे। जैसे- कुछ आप इंडिया में निवास करते हैं, क्या आपकी parantel income 4.5 लाख/ईयर से अधिक है या कम, क्या आपने किसी भी technical या professional कोर्स में एडमिशन लिया है? इस तरह के सवालों का जवाब आप अपने अनुसार yes या no के ऑप्शन पर क्लिक करके दें।

इतना करने के बाद आपको नीचे save का option मिलेगा यहाँ क्लिक करके आप अपना details save कर दें।

7. इसके बाद next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने Personal Information का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको और आपके parents/husband का पूरा details भरना है। बायें तरफ students के कॉलम के नीचे अपना डिटेल्स और parents/husband के नीचे अपने parents या husband का डिटेल्स भरना है।

Webp.net compress image%2B%25289%2529

यहाँ पर आपके पेरेंट्स का डिटेल्स इसलिए माँगा जाता है क्योंकि education loan पेरेंट्स के साथ जुड़ा हुआ रहता है। इसलिए personal details सारी जानकारी अच्छी तरीके से भरें। फिर save के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डिटेल्स save कर दें।

फिर next के option पर क्लिक कर दें। जहाँ पर आपके सामने present bank details का ऑप्शन आएगा।

8. यहाँ पर फिर से आपका और आपके parents का बैंक डिटेल्स भरने को कहा जायेगा। बैंक डिटेल्स में खाता संख्या, ifsc code, ब्रांच नाम इत्यादि का डिटेल्स अच्छे से भर दें। अगर आपने पहले से कोई लोन के रखा है तो उसका डिटेल्स भी नीचे दिए गए ऑप्शन में भर दें। इतना करने के बाद save के option पर क्लिक कर दें।

9. इतना करने के बाद next के option पर क्लिक कर दें। जहाँ पर आपको अपने Course details के बारे में पूछा जाएगा। जैसे- आपका कोर्स कितने दिन का है, इंस्टिट्यूट का नाम क्या है, आपके country का नाम, अपना राज्य, आपका कोर्स कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा इत्यादि भरकर save कर दें।

Webp.net compress image%2B%25287%2529

यहाँ पर country का नाम इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि आप दूसरे देश में भी पढ़ाई कर रहे हैं तब भी आप eduaction loan ले सकते हैं।

10. इसके बाद next के option पर क्लिक करें। यहां पर आपको cost of finance details का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपका कोर्स जितने साल का है उतने साल का डिटेल्स भरना होगा। जैसे अगर आपका कोर्स 3 साल का है तो आपको 3 साल का ही डिटेल्स भरना होगा।

Webp.net compress image%2B%25286%2529

इन डिटेल्स में आपको फस्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर इत्यादि का फीस भरना होगा। इसके बाद एग्जाम फीस, बुक स्टेशनरी, कंप्यूटर, होस्टल खर्च, यात्रा पर आने वाला खर्च इत्यादि भर देना है।

जैसे ही आप अपना पूरा खर्च डालेंगे आपके सामने बगल में पूरा खर्च दिखाई देगा। जिसके बाद आपको फर्स्ट, सेकंड इत्यादि ईयर में कितना स्कॉलरशिप मिलेगा उसका डिटेल्स भर देना है। इतना करने के बाद आपके सामने आ जायेगा कि आपको कितना लोन चाहिए।

11. इतना करने के बाद निचे repayments details देना होगा। मतलब की आप लोन के पैसे को कैसे जमा करेंगे। जैसे कि आप हर महीने कितना पैसा जमा करना चाहते हैं और कितने इंस्टॉलमेंट में जमा करना चाहते हैं। इन सभी का डिटेल्स भर दें। इतना करने के बाद save कर दें।

Webp.net compress image%2B%25281%2529

12. इतना करने के बाद next के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको Upload Documents का ऑप्शन आएगा। जहाँ आपको अपना डाक्यूमेंट्स का डिटेल्स देना होगा।

Documents डिटेल्स में आपको अपना mark sheet अपलोड करना होगा। Mark sheet अपलोड करना अनिवार्य होगा। अन्य डाक्यूमेंट्स में एडमिशन प्रूफ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का दस्तावेज इत्यादि भी जमा कर सकते हैं। लेकिन ये सब अनिवार्य नहीं होता है।

Webp.net compress image%2B%25284%2529

13. Documents Upload करने के लिए आप choose file पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद terms को √ करने के बाद next पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने एक pop up आएगा। जहां पर आप अपनी application का preview देख सकते हैं। इसके बाद next पर क्लिक कर दें।

जिसके बाद एक और pop up खुलकर आएगा। जहाँ पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप लोन स्कीम सर्च करना चाहते हैं और और अप्लाई करना चाहते हैं तो आप yes पर क्लिक कर दीजिए।

Webp.net compress image%2B%25282%2529

14. जिसके बाद Search & Apply For Loan Scheme पर क्लिक करना है। जहाँ पर आपको अपना location,कोर्स और आप कितना लोन चाहते हैं उसे choose कर लें।

Webp.net compress image%2B%25281%2529

15. इतना करने के बाद search पर क्लिक कर दें। आपके application के हिसाब से जितना भी बैंक आपको loan दे सकते हैं उन सभी बैंकों का नाम आपके सामने आ जायेगा। आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। उस बैंक के नाम के सामने apply पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपको अपना ब्रांच का नाम choose करना होगा। आप city और ifsc कोड भी डाल सकते हैं। फिर search पर क्लिक करें।

जिसके बाद आपके आसपास मौजूद सारे बैंको के नाम का लिस्ट दिखने लगेगा। जिस ब्रांच से आपको लोन लेना है उस पर क्लिक करें। आप चाहें तो एक से भी अधिक बैंक में लोन के अप्लाई कर सकते हैं। आपके लोन जहाँ से भी approve होगा उस बैंक से लोन ले सकते हैं।

सिर्फ एक application के मदद से एक से अधिक बैंकों में हमने घर बैठे ऑनलाइन eduaction loan के लिए apply कर दिया। आपको इसके मदद से किसी भी अलग-अलग बैंक में कहकर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप इस apppication को अप्लाई करने के बाद यहाँ से इसका status भी application status कर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। इतना करने के बाद बैंक कितना amount एजुकेशन लोन के लिए approve किया है उसका status भी यहीं से चेक कर सकते हैं।

एक बार लोन approve होने के बाद अन्य सारी औपचारिकताओं के लिए बैंक जाना होगा। जहां बैंक आपको बता देगा कि आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देना होगा। लेकिन एक बार लोन के लिए approval लेने के बाद इन सबमें कोई दिक्कत नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}