Rupeek गोल्ड लोन कैसे लें? | Rupeek App se Gold Loan Kaise Le

Rupeek ऐप से गोल्ड लोन कैसे लें

Rupeek App Se Gold Loan Kaise Le:यह ऐप छात्रों और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए अल्पकालिक ऋण पर केंद्रित है। यह आपको तेजी से, तत्काल नकद प्राप्त करने में सक्षम बनाता है, जिससे आप अपनी नकदी की जरूरत को कम कर सकते हैं और अपनी दैनिक गतिविधियों और कामों को पूरा कर सकते हैं। कम ब्याज वाले लोन ऐप के बारे में सबसे अच्छा पहलू यह है कि आप अपने स्वीकृत लोन से किसी भी डिजिटल वॉलेट, जैसे पेटीएम या बैंक खातों में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

कभी-कभी हमें पैसे की जरूरत ऐसे समय में पड़ जाती है जब हमारे पास पैसे की कोई व्यवस्था नहीं होती जैसे शादी , कोई बीमारी या दुर्घटना , बच्चों की फीस , मकान की मरम्मत आदि। यह कुछ ऐसे खर्चे हैं जिनमें हमें तत्काल नकद की जरूरत होती है और तुरंत पैसों की व्यवस्था कर पाना बहुत मुश्किल होता है , आज कल पैसों के मामले में कोई किसी का भरोसा नहीं करता इसीलिए किसी से उधार ले पाना भी बहुत मुश्किल होता है।

यदि हम किसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोचें तो बैंकिंग सिस्टम इतना धीमा है की लोन मिलने में और लोन की प्रोसेस पूरा होने में काफी समय लग जाता है। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी Gold लोन से संबंधित एप्प के बारे में बतायेंगे जिस के द्वारा इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

Rupeek ऐप पर ब्याज दर भी बहुत कम है आपको यहां से 1% मासिक से भी कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है। Rupeek App आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में इंस्टेंट गोल्ड लोन प्रदान करती है और इसके लिए आपको किसी बैंक की ब्रांच में चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं।

Rupeek गोल्ड लोन क्या है ?

रूपीक गोल्ड लोन प्रदान करने वाली फाइनेंस कंपनी है | यह एप्लीकेशन इंस्टेंट डोर स्टेप गोल्ड लोन प्रदान करती है यह एप्लीकेशन मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन एप्लीकेशन की ही तरह इंस्टेंट स्वर्ण ऋण प्रदान करती है | यहां पर आपको मुथूट फाइनेंस से भी कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है और इसके साथ ही आपको सोना जमा करने या निकालने के लिए इनकी ब्रांच नहीं जाना पड़ता |

बल्कि इनके अधिकारी आपके घर आ कर ही सोना कलेक्ट भी कर लेते हैं और आपको वापस भी कर देते हैं। आपके आवेदन करने के आधे से 1 घंटे के अंदर इनके अधिकारी आपके घर आ जाते हैं और सारी प्रोसेस करने के बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और यह गोल्ड ले जाकर अधिकारी अपने पार्टनर बैंकों के पास सुरक्षित रख देते हैं।

Rupeek गोल्ड लोन के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Gold Loan on Rupeek App :-  छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :

  • पात्रता ( Eligibility )
  • जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
  • डॉक्यूमेंट ( Documents )
  • ब्याज की दर ( Rate of Interest )
  • लोन चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )
  • फायदा ( Benefit )

Note :-

आवेदन करने से पहले आप इसके बारे में जांच करलें कि यह एप्लीकेशन आपके शहर में लोन संबंधित सेवाएं प्रदान कर रही है या नहीं | यह एप्लीकेशन अभी संपूर्ण भारत में गोल्ड लोन प्रदान नहीं करती है अभी यह देश के कुछ राज्यों और कुछ बड़े शहरों में जैसे बेंगलुरु, दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, भोपाल आदि अन्य शहरों में ही गोल्ड लोन प्रदान कर रही है |

Rupeek गोल्ड लोन के लिए पात्रता

Eligibility for Gold Loan on Rupeek App :- गोल्ड लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा। Rupeek App से गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान है और यहां पर कोई कठिन पात्रता शर्ते नहीं है,` जो सामान्य पात्रता शर्ते हैं वह नीचे बताई गई हैं

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • और आवेदक के पास उसके पहचान और निवास के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक के पास में 18 से 23 कैरेट के सोने के जेवर या बर्तन होने चाहिए।

Rupeek गोल्ड लोन के लिए जरूरत का निर्धारण

Determination of Need for Gold Loan on Rupeek App :- ज़रूरतों का निर्धारण करना और उन्हें पहचानना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसी से आपको पता चलता है की आपको कितने पैसों की जरुरत है और आप को उसी के हिसाब से लोन लेना चाहिए। उदाहरण के तौर पर कभी-कभी हमें ऐसे समय में पैसे की जरूरत पड़ जाती है जब हमारे पास पैसे की कोई व्यवस्था नहीं होती जैसे शादी , कोई बीमारी या दुर्घटना , बच्चों की फीस , मकान की मरम्मत आदि।

यह कुछ ऐसे खर्चे हैं जिनमें हमें तत्काल नकद की जरूरत होती है और तुरंत पैसों की व्यवस्था कर पाना बहुत मुश्किल होता है , आज कल पैसों के मामले में कोई किसी का भरोसा नहीं करता इसीलिए किसी से उधार ले पाना भी बहुत मुश्किल होता है। ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको इस App पर से लोन मिलता है।

RuRupeek गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Documents for Gold Loan on Rupeek App :- Rupeek एप्लीकेशन से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है आपके पास सिर्फ,

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक फोटो
  • गिरवी रखे जाने वाले सोने के जेवर आदि के बिल या रसीद।

Rupeek गोल्ड लोन के लिए ब्याज की दर

Rate of Interest for Gold Loan on Rupeek App :- आज के समय में जितने भी बैंक है और उन में से जिस जिस बैंक में लोन दिया जाता है , वे सभी बैंक उस लोन पर ब्याज के रूप में कुछ कीमत निर्धारित करते है | वह कीमत सभी बैंकों में एक जैसी नहीं होती | आपको बता दें की ब्याज की दर ,  अलग अलग बैंकों और सोने की कीमत के कम ज्यादा होने को प्रभावित करती है |

किसी भी प्रकार के लोन में ब्याज दर बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, ज्यादा ब्याज दर वाले लोन हमें बहुत महंगे पड़ते हैं क्युकि हमें मूलधन के साथ अधिक ब्याज देना पड़ता है। रुपीक एप्प पर हमें बहुत ही कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है, यहाँ पर गोल्ड लोन की ब्याज दर 0.69% प्रति माह (8.28% वार्षिक) से शुरू होती हैं और अधिकतम 22.68% वार्षिक तक हो सकती है। यह ध्यान रखें कि आपको किस ब्याज दर पर लोन प्राप्त होगा यह आपके लोन अमाउंट, लोन की समयसीमा, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करता है।

Rupeek गोल्ड लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि

Loan Repayment Period for Gold Loan on Rupeek App :- भारत सरकार और RBI की गाइडलाइन के अनुसार गोल्ड लोन की अधिकतम समयसीमा(टेन्योर) 1 वर्ष है, उसी के अनुसार Rupeek App पर भी गोल्ड लोन का टेन्योर 62 दिनों से लेकर 365 दिनों (1 वर्ष) तक का होता है। अर्थात हमें अपने गोल्ड लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 1 वर्ष तक का समय मिलता है।

Rupeek गोल्ड लोन के लिए फायदा

Benefit for Gold Loan on Rupeek App :-

  1. यहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है।
  2. यहां पर आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आपको आवेदन करने के बाद 2 घंटे से भी कम समय में गोल्ड लोन प्राप्त हो जाता है।
  4.  लोन लेने के लिए किसी बैंक की ब्रांच में नहीं जाना पड़ता।
  5. आपको अपना सोना जमा करने या वापस लेने के लिए भी ब्रांच नहीं जाना पड़ता।
  6. लोन के समय पूर्व पूर्ण भुगतान पर आपको किसी भी प्रकार का और फॉरक्लोजर शुल्क नहीं देना पड़ता।

यदि आपको यह Rupeek Gold Loan kaise le की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}