यूको बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? | Uco bank se personal loan kaise le?

यूको बैंक पर्सनल लोन:

यूको बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (uco bank personal loan kaise le) ? अगर इस सवाल का जबाब नहीं पता तो आपके लिए Uco Personal Loan के विषय पर यह पोस्ट में विस्तार से बताया गया है।

आजकल हर किसी व्यक्ति को कभी न कभी तत्काल पैसो की जरुरत होती है।और उस समय व्यक्ति पर्सनल लोन लेनी की सोचता है की आखिर पर्सनल लोन कैसे लेते है।

दोस्तों, यूको बेंक आपको कम ब्याज पर पर्सनल ऑफर करता है।अगर आपको यूको बैंक में लोन आसानी से लेना है तो पढ़ते रहिये दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le।

यूको बैंक पर्सनल लोन क्या है (UCO Bank Personal loan in Hindi)

पर्सनल लोन क्या है और पर्सनल लोन कैसे लेते है। अगर कोई ग्राहक अपने निजी खर्चो को पूरा करने के लिए बेंक से लोन लेता है तो उस लोन को पर्सनल लोन कहते है। आपका किसी व्यक्ति को अस्पताल का खर्च हो,शादी का खर्च हो,किसी जगह पर छुट्टिया मनाने जाना हो इत्यादि कोई भी निजी खर्चो के लिए आप बेंक से Uco Personal Loan ले सकते है और निश्चित होकर अपने निजी खर्चो का बिल भर सकते है।


यूको बैंक पर्सनल लोन के फायदे:

अगर आप यूको बेंक से लोन लेते है तो आपको बेंक की तरफ से बहोत सारे personal loan advantages मिलते है।जो इस प्रकार है।

  • यूको बैंक 15 लाख रुपये तक का लोन देता है।जो की यह बड़ी रकम होने की वजह से ग्राहक का कोई भी बड़ा खर्चा निकाल सकता है।
  • पर्सनल लोन चुकाने के लिए यूको बेंक ग्राहक को 60 महीने (5 साल तक) का समय प्रदान करती है।ग्राहक खुद से चुन सकता है की वो लोन को चुकाने की अवधि कितनी रखना चाहता है।
  • यूको बेंक कई तरह की Uco Personal Loan की स्कीमे चलती है।जो की ग्राहक को अपने हिसाब से सही स्कीम चुन सकता है।
  • ग्राहक कम से कम दस्तावेज और कम से कम परेशानी के साथ से ओनलाईन आवेदन कर सकता है।
  • यूको बेंक के ओनलाईन पोर्टल या यूको बेंक कस्टमर केर नंबर पर फोन करके 24×7 कलाक पर्सनल लोन से सम्बंधित हेल्प ले सकते है।

यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं(Features of Personal Loan)

  • यूको बैंक में लोन लेना है तो कम वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकती है।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गेरंटर की जरुरत नहीं होती है।
  • कोई भी लोन लेने वाला ग्राहक अगर पात्रता रखता है तो वो आराम से Uco Personal Loan ले सकता है।
  • यूको बैंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया आसान है।ग्राहक को कोई परेशानी हुए बिना ओनलाईन या ओफलाइन लोन मिल जाएगा।

यूको बैंक पर्सनल लोन की योग्यताएँ

पात्रता मापदंडविवरण
आयु21-60 वर्ष (ऋण परिपक्वता पर)
सिबिल स्कोर750+
 पर्सनल लोन ब्याज दर9.99% प्रति वर्ष
1 लाख पर सबसे कम किश्त2148
पर्सनल लोन अवधि12 से 60 महीने 
पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्कलोन राशि का 1% 
पूर्वभुगतान शुल्क2-4% (12 महीने बाद) 
अंश भुगतान शुल्क2-4% (12 महीने बाद) 
न्यूनतम लोन राशि 50,000
अधिकतम लोन राशि 75 लाख

यूको बैंक के व्यक्तिगत ऋण के लाभ

  • बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प
  • यूको बैंक व्यक्तिगत ऋण आसान कार्यकाल
  • आसान प्रलेखन
  • मौजूदा ग्राहक लाभ
  • त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योगयता

सिबिल स्कोर750 +
आयु वर्ग21-60 वर्ष
न्यूनतम मासिक आयरु 25,000
नौकरीपेशावैतनिक/ अवैतनिक कर्मगार

वेतनभोगी आवेदक:

  • आयु: 21-60 वर्ष है।
  • मेट्रोपॉलिटन सिटी के लिए वेतनभोगी आय रु 20,000
  • गैर-महानगरीय शहरों के लिए आवश्यक आय रु 15,000
  • कार्य अनुभव 3 वर्ष और वर्तमान कंपनी में 6 महीने
  • आवेदक का वेतन संबंधित बैंक खातों में आना चाहिए।
  • आवश्यक सिबिल स्कोर 700 से अधिक है।

स्व-नियोजित आवेदक:

  • आयु न्यूनतम 25 वर्ष, अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • इनकम टैक्स रिटर्न कम से कम रुपए 2.5 लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 3 वर्षों से दायर किया जाना चाहिए।
  • आवश्यक सिबिल स्कोर 700 से अधिक है। एक अच्छा सिबिल स्कोर का अर्थ है अधिकतम धन।
  • प्राप्त करने से पहले, आपके पिछले ऋण स्पष्ट होने चाहिए।
  • आवेदक का व्यवसाय होने पर व्यवसाय पिछले 3 वर्षों से अच्छा चल रहा है।

यूको बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर, शुल्क

श्रेणीविवरण  
संसाधन शुल्क1%
तिरती शुल्क
ब्याज दर9.99%
बाउंस शुल्कलागू कानून के अनुसार
स्टाम्प शुल्कलागू कानून अनुसार

Uco Bank Personal Loan Interest Rate

दोस्तों यूको बेंक के पर्सनल लोन के कई सारे प्रकार होने के कारण ब्याज दर भी हर एक लोन के अलग अलग है।जो इस प्रकार है।

Personal Loan Interest In Uco Bank
पर्सनल लोन का प्रकारब्याज दर (प्रतिवर्ष)
यूको पेंशनर लोन (अन्य पेंशनरों के लिए)10.45% से शुरु होता है
यूको कैश (पुरुष)10.30% से शुरु होता है
यूको कैश (महिला)10.05% से शुरु होता है
यूको पेंशनर लोन (यूको स्टाफ पेंशनरों के लिए)9.4% से शुरु होता है
यूको शॉपर लोन योजना (वेतन टाई-इन / सुरक्षित)8.45% से शुरु होता है
यूको शॉपर लोन योजना (अन्य)9.45% से शुरु होता है

दोस्तों यह भी जान ले की यूको बेंक आवेदक की मासिक वेतन,लोन की रकम और ग्राहक का क्रेडिट स्कोर देख कर Uco Bank Personal Loan Interest Rate लगाता हैजो हर ग्राहक के लिए अलग अलग हो सकता है।

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवास-प्रमाण के लिए राशन कार्ड, किराया-पत्र, पासपोर्ट, स्थायी निवास स्थान प्रमाण की कॉपी।
  • आय-प्रमाण  (6 माह की वेतन पर्चियाँ, 3 महीनो का बैंक-स्टेटमेंट, दो साल का आय-कर रीटर्न)
  • पहचान के लिए पहचान पत्र, वोटर आईडी पासपोर्ट, आधार कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस
  • सम्पूर्ण आवेदन पत्र।

यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए ईएमआई की गणना करें

पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (Uco Bank Personal Loan Emi Calculator)

यूको बेंक की वेबसाईट पर uco bank personal loan emi calculator बनाया गया है।जिसकी मदद से आप अपने लोन की रकम,लोन को चुकाने की अवधि और वार्षिक ब्याज दर को डाल कर अपना महीने की किश्त यानी emi की रकम गिन सकते है।इससे आपको आइडिया लग जाएगा की आपको महीने में कितनी रकम की emi चुकानी पड़ेगी।

सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक यूको बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
UCO Bank Emi Calculator

1.आप कितनी रकम की लोन लेना चाहते हो वो रकम लिखे।

2.दुसरे स्थान पर आपको वार्षिक ब्याज दर डालना है।

3.तीसरे स्थान पर आपको लोन की अवधि डालनी है।

4.अब आप calculate पर क्लिक कीजिये।

5.calculate पर क्लिक करते ही यहाँ पर आपको अपने emi की रकम दिख जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह आप Uco Bank Personal Loan Emi Calculator की मदद से emi calculate कर सकते हो।

यूको बैंक पर्सनल लोन की तुलना में अन्य बैंक 

बैंकब्याज दरअवधिलोन राशि एवं प्रक्रिया शुल्क 
यूको(UCO) बैंक9.99%12 से 60 माह10 लाख तक / लोन राशि का 1% 
ऐक्सिस(Axis) बैंक15.75-24%12 से 60 माह 50,000-15 लाख / लोन राशि का 2% 
एचडीफसी(HDFC) बैंक 11.25-21.50%12 से 60 माह 40 लाख तक / लोन राशि का 2.50% 
बजाज(Bajaj) फिनसर्व12.99% से शुरू 12 से 60 माह  25 लाख तक / लोन राशि का 3.99% 
सिटी(Citi) बैंक 10.99% से शुरू 12 से 60 माह  30 लाख तक / लोन राशि का 3% 
आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक11.50-19.25%12 से 60 माह 20 लाख तक / लोन राशि का 2.25%

यूको बैंक पर्सनल लोन की किश्त कैसे जाने?

यूको बैंक पर्सनल लोन की किश्त जानने के लिए :-

  1. लोन राशि
  2. ब्याज दर
  3. लोन कार्यकाल

यूको बैंक पर्सनल लोन प्रसंस्करण समय

यूको बैंक बैंक आमतौर पर पर्सनल लोन एप्लिकेशन के प्रसंस्करण में 2 सप्ताह या 15 दिन का समय लेता है। हालांकि, यूको बैंक अपने पहले से स्वीकृत पहले से मौजूद खाताधारकों को अधिकतम 1-3 दिनों के लिए कुछ ही घंटों में ऋण स्वीकृत कर देता है।

यूको बैंक पर्सनल लोन पूर्व-समापन शुल्क

यूको बैंक आपको लोन लेने के कम से कम एक साल के बाद और अपने लोन पर 12 सफल ईएमआई का भुगतान करने के बाद आपके लोन का प्री-पेमेंट करने का विकल्प देता है। हालांकि, यूको बैंक बैंक प्रीपेमेंट या प्री-क्लोजर चार्ज चार्ज करता है, और यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो हमने नीचे दिए गए चार्ज को सूचीबद्ध किया है:

  • 13-24 महीने: 4%
  • 25-36 महीने: 5%
  • 36 महीने से अधिक: 2%

यूको बैंक मासिक पर्सनल लोन पूर्व-परिगणित किश्त 

Rate5 Yrs4 Yrs3 Yrs
10.50%214925603250
11.00%217425843273
11.50%219926083297
12.00%222426333321
12.50%224926583345
13.00%227526823369
13.50%230027073393
14.00%232627323417
14.50%235227573442
15.00%237827833466

क्या आप अवैतनिक ऋणों के बारे में तनाव महसूस कर रहे हैं? या आप अपने उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपकी बचत आपको नहीं जाने देती? एक व्यक्तिगत ऋण यहां आपकी वित्तीय परेशानियों के समाधान के रूप में है। यह एक असुरक्षित ऋण है, जिसका अर्थ है कि यूको बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए किसी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी इच्छा के अनुसार ऋण राशि का उपयोग कर सकते हैं। आप शादी के उद्देश्यों के लिए यूको बैंक पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं, अपने मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए, अपने घर के नवीनीकरण के लिए आदि।

यूको बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक एक ऐसा बैंक है जो बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, धन प्रबंधन और ऋण जैसी सेवाओं के साथ लोगों की सेवा करता है। यूको बैंक का मुख्यालय कोलकाता, भारत में है। बैंक लोगों के वित्तीय संकट को पूरा करने या उनके अतिदेय सपने को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।

यूको बैंक पर्सनल लोन के विभिन्न ऑफर

1. यूको कैश पर्सनल लोन

  • यूको पर्सनल लोन नकद 10 लाख रुपये तक की राशि के लिए दिया जाता है।
  • शादी, चिकित्सा आपातकाल, उच्च शिक्षा, छुट्टी, आदि सहित विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए हो सकता है।
  • लोन को अधिकतम 5 साल तक चुकाया जा सकता है।
  • उधारकर्ता के प्राकृतिक या असामयिक निधन के मामले में, यूको रिन जीवन सुरक्षा की बीमा योजना अतिदेय ऋण राशि को कवर करेगी।

2. यूको पेंशनर लोन

  • यूको बैंक उन व्यक्तियों को लघु अवधि ऋण प्रदान करता है जो अपनी बैंक शाखाओं के माध्यम से पेंशन प्राप्त करते हैं।
  • यूको बैंक के माध्यम से पेंशन लेने वाली विधवाएं और युद्ध विधवाएं भी इस ऋण के लिए पात्र हैं यदि कोई सह-उधारकर्ता है।
  • यूको बैंक पेंशनभोगी व्यक्तिगत ऋण को अधिकतम चार वर्षों के लिए वापस भुगतान करना होगा।
  • स्वीकृत पेंशन ऋण की मात्रा कड़ाई से कसौटी के अधीन है|

3. यूको शॉपर लोन स्कीम

  • यूको बैंक शॉपर लोन स्कीम 2 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करता है
  • इसका उपयोग उपभोक्ता सामान जैसे रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, एयर कंडीशनर, कंप्यूटर, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद के लिए कर सकते हैं।
  • 9.45% से कम ब्याज दर बाद

यूको बैंक पर्सनल लोन स्टेटस

आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जाँच करने के लिए कोई अलग प्रक्रिया नहीं है, आप अपने ऋण आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:

  • यूको बैंक नेट बैंकिंग
  • यूको बैंक कस्टमर-केयर से संपर्क करें

यूको बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

यूको बेंक से लोन लेना बहोत ही आसान है।अगर आप बेंक के नियम अनुसार पात्राता और दस्तावेज रखते है तो आपको बहोत ही कम समय में Instant Personal Loan मिल सकता है।आप या तो ओनलाईन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है।

यूको बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे: (uco bank loan apply online)

अगर आपको Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le की जानकारी और बहोत ही कम समय में पर्सनल लोन चाहिए तो आपको uco bank online loan apply करना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके यूको बेंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • Borrow के सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
  • पर्सनल लोन के पेज पर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आयेगा।जिसमे आवेदक की पर्सनल जानकारी भरनी होगी।और फॉर्म को submit करना होगा।
  • अब आपका आवेदन आगे जांच के लिए भेजा जाएगा।
  • अगर सभी जानकारी सही हुयी और आप लोन लेने की पात्रता रखते है तो बेंक कर्मचारी द्वारा kyc के लिए आपका संपर्क किया जाएगा।
  • अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की आप सही में लोन लेने की पात्रता रखते है तो कुछ ही दिनों में आपके बेंक खाते में लोन की रकम जमा कर दी जायेगी।

तो दोस्तों आप समाज ही गए होंगे की Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le और uco bank personal loan apply online कैसे करते है।

बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन

अगर आप ओनलाईन आवेदन नहीं करना चाहते तो फिर आप यूको बेंक में ओफलाइन भी आवेदन कर सकते है।चलिए जान लेते है कैसे।

  • सबसे पहले आपको यूको बेंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
  • अब आपको बेंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में बात करनी होगी।वो कर्मचारी आपको लोन से जुडा सभी मार्गदर्शन देंगे।
  • अब आपको बेंक द्वारा Pesonal Loan Form दिया जाएगा।फॉर्म में जो जानकारी मांगी गयी है वो सभी जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजो की कोपिया जोड़कर बेंक में फॉर्म जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद बेंक के कर्मचारी आपके फॉर्म में लिखी गयी साड़ी जानकारी को जाचंगे और दस्तावेजो को वेरीफाय करेंगे।उसके बाद आपके फॉर्म को आगे भेज दिया जाएगा।
  • अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की यह व्यक्ति लोन लेने की पात्रता रखता है तो फिर जल्द से जल्द आपके लोन को स्वीकृत किया जाएगा।
  • लोन की स्वीकृति होने के बाद कुछ ही दिन या घंटो में आपको लोन मिल जाएगा।
  • लोन की रकम आवेदक के खाते में जमा कर दी जायेगी।

यूको बैंक फॉर्म (uco bank form)

दोस्तों अगर आपको यूको बेंक के सबंधित कोई भी फॉर्म चाहिए तो

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके यूको बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको बहोत सारे फॉर्म की लिस्ट मिल जायेगी।
  • जो भी फॉर्म चाहिए उस पर क्लिक करके Uco Bank Form Download कर सकते हो।

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (धन खोज की सहायता से )

यूको बैंक पर्सनल लोन कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन प्राप्त करें। 

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए धन खोज से आवेदन क्यों करना चाहिए?

  • यूको बैंक से ऑनलाइन लोन लेना आसान है।
  • हम आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार सर्वोत्तम सलाह प्रदान करते हैं।
  • हमारा रिलेशनशिप मैनेजर बदले में कुछ भी चार्ज किए बिना आपकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करता है।

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर (Uco Bank Complaint Number)

यदि आपको Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le सबंधित से कोई परेशानी आ रही है या फिर कोई जानकारी पुछना चाहते हो तो आप uco complaint number पर कोल करके जान सकते है।

UCO Bank Helpline Number(Customer Care)1800 103 0123
uco bank head office complaint numberआपको 1800 103 0123 इस नंबर पर कोल करके कस्टमर केर से बात करनी होगी।अगर उनको सही लगता है तो आपकी बात हेड ऑफिस से करा देंगे।
uco bank complaint online[email protected]
For ATM hotlisting & helpline[email protected]
E-banking related queries[email protected]
Customer Grievances[email protected]n
M-banking related queries[email protected]

तो दोस्तों आप इन सभी माध्यमो पर uco bank complaint करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

.tags-links {display:none;}